रायपुर

दुर्ग की पहला स्मार्ट सिटी सोहम शुभारंभ
26-Feb-2022 5:40 PM
दुर्ग की पहला स्मार्ट सिटी सोहम शुभारंभ

रायपुर, 26 फरवरी। प्रदेश की जानी-मानी और प्रसिद्ध रियल एस्टेट कंपनी ऋषभ बिल्डर्स का आपके शहर दुर्ग में स्मार्ट सिटी सोहम का आज भव्य लॉन्च हो रहा है। अनूठी सुविधाओं के साथ, सोहम दुर्ग में स्थित पहली स्मार्ट सिटी है । सोहम हरियाली और प्रकृति से घिरी मनोरम, समृद्ध, विलासितापूर्ण जीवन शैली के बीच का अद्भुत बंधन है। 18 एकड़ मे विस्तृत यह भव्य स्मार्ट सिटी शिवनाथ नदी के नज़दीक नेशनल हाईवे पर स्थित, दुर्ग में स्थित है।

आधुनिक जीवनशैली की सभी सुविधाओं का वादा करते हुए सोहम प्रदूषण मुक्त पर्यावरण एवम प्रकृति के करीब है। रेरा पंजीकृत स्मार्ट प्रोजेक्ट में सर्व सुविधाओं वाला क्लब हाउस है। 150 फीट चौड़ा एंट्रेंस प्लाजा के साथ सीसी रोड, अंडरग्राउंड केबलिंग और कवर ड्रेनेज जैसे सुविधाऐं सोहम को बेहद खास बनती है। सोहम पहेली बार दुर्ग में स्मार्ट सिटी इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे व्हीकल चार्जिंग स्टेशन, रेनवेटर हार्वेस्टिंग, वाईफाई एवम जेनरेटर बैकअप जैसी सुविधाएं ले कर आया है।

सोहम में क्लब हाउस तरंग पर जकूज़ी, बैंक्वेट हॉल, कॉन्फ्रेंस रूम, एसी जिम, होम थिएटर और कई अन्य सुविधाओं के साथ अति आधुनिक रहन सहन को अनोखे स्तर पर लाता है। सोहम प्रकृति और स्वास्थ्य का मेल है जहां स्क्वैश कोर्ट, इनडोर बैडमिंटन, एयर हॉकी, पूल, टेबल टेनिस, योग कक्ष और कई अन्य खेल क्षेत्रों के साथ सभी आयु वर्ग के लिए अवसर प्रदान करता है। ऋषभ बिल्डर्स का यह मनमोहक प्रोजेक्ट सोहम दुर्ग और आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए सपनों को साकारकरने का सबसे सुंदर अवसर है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news