रायपुर

समय रहते लेनदेन निपटा लें, मार्च में 9 दिन बंद रहेंगे बैंक
26-Feb-2022 8:53 PM
समय रहते लेनदेन निपटा लें,  मार्च में 9 दिन बंद रहेंगे बैंक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 26 फरवरी। केन्द्र, राज्य या नगर निगम का टैक्स हो या अन्य कोई लेन देन मार्च में समय रहते निपटा लें वरना बैंक हालीडे के चलते परेशानी में पड़ सकते हैं।  अगले माह 9 दिनों तक सभी बैंकों में तालेबंदी की स्थिति रहेगी। हालांकि एटीएम से 20 हजार तक के लेन देन हो सकेंगे। मार्च के कैलेंडर के अनुसार 1 मार्च को महाशिवरात्रि के मौके पर  बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे रविवार को भी बंद रहते हैं। ये तिथियां होंगी 6, 12,13 मार्च उसके बाद 18 मार्च को होली, 20, 26 और 27 मार्च को रविवार शनिवार को अवकाश रहेंगे। इतना ही नहीं वित्त वर्ष के अंतिम दिन 31 मार्च को सालाना खाताबंदी के कामकाज के लिए भी बैंक बंद रखे जाते हैं।

3 मार्च और 4 मार्च यानी दो दिन लगातार बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा 17 मार्च, 18 मार्च और 19 मार्च यानी लगातार तीन दिन भी बैंक बंद रहेंगे।  हालांकि ज्यादातर लोग अपना बैंक से जुड़ा ज्यादातर कामकाज ऑनलाइन ही करते हैं। आपको बता दें कि नेट बैंकिंग पर इन छुट्टियों का कोई असर नहीं पड़ता है। ये सर्विस हमेशा की तरह चालू रहती है।

छुट्टियों के बाद जब बैंक खुलेंगे, तो भारी भीड़ देखने को मिल सकती है. ऐसे में आपका जरूरी काम प्रभावित हो सकता है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news