रायपुर

ऑनलाइन खरीदे गए 58 चाकू जब्त, बीते दो माह में युवकों ने की खरीदी
26-Feb-2022 8:56 PM
ऑनलाइन खरीदे गए 58 चाकू जब्त, बीते दो माह में युवकों ने की खरीदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 26 फरवरी। रायपुर पुलिस ने बीते दिनों ऑन लाईन आर्डर पर बटनदार चाकू खरीदने वालों के विरूद्ध अभियान चलाया। इस दौरान कुल 58 नग चाकू जब्त किया, और खरीददारों को संदेश दिए। हाल के दिनों में चाकूबाजी की घटनाओं में ऐसे ही तरह-तरह के चाकूओं का इस्तेमाल किया गया। इनमें से कई आकर्षक भी हैं। ये चाकू खरीदने वाले अधिकांश युवक हैं। पुलिस के अनुसार 2 माह में ऑन लाईन लाईन आर्डर पर खरीदे गए हैं। जिन कंपनियों से इनकी खरीदी हुई है उनमें फ्लिप्कार्ट, स्नैपडील, अमेजॉन, शापक्लूज एवं मीशो शामिल हैं।

दूसरी ओर पुलिस  किचन या अन्य उपयोग के लिए चाकू खरीददते हंै उनके संबंध में जानकारी ले रहे हैं। वहीं ऑन लाईन ऑर्डर वाले लोगों को समझाइश दी जा रही है।

जबकि अवैध रूप से चाकू रखकर घुमते पाये जाने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। रायपुर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे ऑन लाईन शॉपिंग साईट्स से बटनदार, धारदार व घातक चाकू/गुप्ती जैसे अन्य हथियार न मंगाये तथा चाकूबाजों के संबंध में जानकारी देकर पुलिस का सहयोग करें, जिससे चाकूबाजी की घटनाओं पर पूर्ण रूप से काबू पाया जा सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news