रायपुर

कांग्रेस के टूर्नामेंट में बाधा पैदा कर रहा क्रिकेट संघ, सीएम और मरकाम से शिकायत भी
26-Feb-2022 8:57 PM
कांग्रेस के टूर्नामेंट में बाधा पैदा कर रहा क्रिकेट संघ, सीएम और मरकाम से शिकायत भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 26 फरवरी। प्रदेश कांग्रेस के खेल प्रकोष्ठ ने छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ पर जीरम घाटी स्मृति छत्तीसगढ़ टी-20 प्रतियोगिता में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाया है। इस सिलसिले में प्रकोष्ठ  के अध्यक्ष प्रवीण जैन ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम से शिकायत भी की है।

प्रदेश कांग्रेस के खेल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया कि प्रदेश में छत्तीसगढिय़ा खिलाडिय़ों को पेशेवर खेलों में बड़ा अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन प्रकोष्ठ द्वारा किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम,  भिलाई, और बिलासपुर  में 27 फरवरी से 13 मार्च के बीच होगा। जिसकी 2 वर्षों से तैयारी चल रही थी।

उन्होंने बताया कि प्रकोष्ठ द्वारा छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ से जरूरी सहयोग के लिए आवेदन प्रस्तुत किए गए, किन्तु उन्होंने इस पर सहयोग करने की जगह लगातार व्यवधान उत्पन्न किया गया। प्रवीण जैन ने आरोप लगाया कि सबसे पहले प्रदेशभर के सैकड़ों खिलाडिय़ों पर दबाव बनाकर प्रतियोगिता से हटाया। उसके बाद भी जब वे प्रतियोगिता रोक नहीं पाए तो अब निचले स्तर पर उतर आए हैं।

जैन ने बताया कि क्रिकेट संघ द्वारा अब हमारे तीनों मैदान में नियुक्त किए गए। अंपायरों, स्कोरर्स, पिच क्यूरेटर इत्यादि ऑफिशियल्स पर दबाव बनाकर उन्हें प्रतियोगिता के एक दिन पूर्व हटवा दिए और अन्य सभी तकनीकी कर्मचारियों को भी मना कर दिए है। जिससे प्रतियोगिता संचालित करने में काफी परेशानी हो रही है। जैन ने इसकी शिकायत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम से की है, और इस मामले में हस्तक्षेप का आग्रह किया है। उन्होंने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में बताया कि क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों द्वारा आयोजन में अवरोध पैदा करने के पूरे प्रमाण हैं, और इसकी शिकायत सीएम से भी की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news