रायपुर

अमेठी में राहुल का भाषण, विपक्ष ने सरकार को घेरा
26-Feb-2022 9:03 PM
अमेठी में राहुल का भाषण, विपक्ष ने सरकार को घेरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 26 फरवरी। शुक्रवार को अमेठी की सभा में सांसद राहुल गांधी ने फूड पार्क को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफों के पुल बांधे थे। और अब इस मुद्दे पर विपक्ष ने सरकार की घेराबंदी तेज कर दी है। पूर्व मुख्यमंत्री  रमन सिंह ने कहा कि गनीमत है कि राहुल ने यह नहीं कहा कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल ने गांव गांव में फूड पार्क बना दिया है। वे यह भी कह सकते थे कि हर खेत में फूड पार्क बना दिया है या बना देंगे।

डॉ. सिंह ने कहा कि अब तक यह माना जाता था कि राजनीति में गप्पें हांकने में राहुल का कोई जवाब नहीं है। बघेल के झूठ का असर ऐसा पड़ा कि वे अमेठी में भूपेश की झुठलीला के भाट बन बैठे। वे बघेल के क्षण प्रतिक्षण बोले जाने वाले झूठ को सच समझ कर उनकी विरुदावलि गाते समय यह भी भूल गए कि छत्तीसगढ़ की आंखें बंद नहीं हैं। यहां के लोगों को दिखाई देता है। वे देख रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में कितने फ़ूड पार्क बघेल ने उगा दिए हैं।   पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आलू से सोना बनाने वाले का गुणी शिष्य इतना हुनरमंद निकला कि छत्तीसगढ़ के हर जिले में फूड पार्क ऐसे बना दिया जैसे साडा की जमीन पर प्लाटिंग हो रही हो?

जोगी कांग्रेस के अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा कि इन झूठे दावों की बिना पुष्टि किये राहुल गाँधी लोगों के सामने गलत बयान देकर अपनी विश्वसनीयता संदेहास्पद बना रहे हैं। अमित जोगी ने मुख्यमंत्री से पूछा की छत्तीसगढ़ के किस जिले में कौन सा फूड प्रोसेसिंग पार्क सरकार ने खोला है इसकी जानकारी जनता के सामने सार्वजनिक करें। मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ की जनता और राहुल गांधी के सामने ऐसे एक भी किसान को प्रस्तुत करने की चुनौती दी। अमित ने कहा कि तीन वर्ष के कांग्रेस शासनकाल में केवल शराब का धंधा पनपा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news