रायपुर

महिलाओं की सुरक्षा करेगा अभिव्यक्ति एप्प, वाट्सअप से अब तक 262 को मदद
27-Feb-2022 4:37 PM
महिलाओं की सुरक्षा करेगा अभिव्यक्ति एप्प, वाट्सअप से अब तक 262 को मदद

छत्तीसगढ़ संवाददाता
रायपुर, 27 फरवरी।
छेड़छाड़ से लेकर दूसरे तरह के महिला संबंधी अपराधों में अब मोबाइल एप्प अभिव्यक्ति से पीडि़तों को मदद मिलेगी। पीएचक्यू द्वारा एप्प का लिंक जारी कर दिया गया है। प्लेस्टोर से किसी भी वक्त पीडि़त एप्प डाउन लोड कर अपनी समस्या बता सकेंगे।

पिंक गश्त शुरू होने के बाद हेल्प लाइन वाट्सअप नंबर से 262 लोगों तक पहुंचकर पुलिस ने उनकी मदद की है। एएसपी आई.यू.सी.ए.डब्लू. चंचल तिवारी के मुताबिक ्रविशेष अभियान के तहत पिंक गश्त की 15 टीम द्वारा होली हार्ट स्कूल, राखी स्कूल, बीटीआई स्कूल, श्वेता विद्या मंदिर, सरस्वती शिशु मंदिर, गुरूकुल स्कूल, प्रवरनंद स्कूल, गुजराती स्कूल, लक्ष्मी नारायण स्कूल, देशबंधु स्कूल, निवेदिता स्कूूल, माण्डर हाई स्कूल, जागृति स्कूल भाठागांव, नूतन कन्या शाला, डागा स्कूल व पंडित रामसखा कालेज गुढ्यिारी, डागा कॉलेज, आत्मानंद स्कूल एवं आरडीए स्कूल, संत कंवर राम प्राथमिक शाला, जोरा माध्यमिक स्कूल, डागा कॉलेज, शासकीय प्राथमिक शाला धरमपुरा, राधाबाई कन्या महाविद्यालय, दुर्गा महाविद्यालय, बीपी पुजारी इंग्लिश स्कूल, आनंद नगर कन्या शाला, डॉ राम मनोहर लोहिया स्कूल, दानी कन्या महाविद्यालय, अग्रसेन महाराजा कॉलेज, में जाकर महिलाओं एवं छात्र/छात्राओं की सुरक्षा की दृष्टि से घटित होने वाले अपराधों जैसे छे?छाड, घरेलू हिंसा, बलात्कार, अपराधिक हमला, लैंगिक अपराध, सायबर अपराध एवं पाक्सो एक्ट की जानकारी देकर एवं अपराधों से बचने हेतु उपाये बताकर उनके कानूनी प्रावधान एवं अपराध घटित होने पर कानूनी कार्यवाही के तरीके की विस्तृत जानकारी देकर आपत कालीन स्थिति से कैसे निपटा जाए आत्म सुरक्षा संबंधित जानकारी दी जाकर, छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा जारी किये गये अभिव्यक्ति एप का प्रचार-प्रसार किया।

्रथाना डीडी नगर, थाना मुजगहन, थाना आजाद चौक एवं थाना गु?ियारी के परिसर में महिलाओं एवं छात्र/छात्राओं की सुरक्षा की दृष्टि से घटित होने वाले अपराधों जैसे छेड़छाड़ घरेलू हिंसा, बलात्कार, अपराधिक हमला, लैंगिक अपराधों से बचाव के लिए आत्मरक्षा का प्रशिक्षण विशेषज्ञों के द्वारा दिया गया। ्रअभी तक 15948 महिलाओ/बच्चों/छात्र/ छात्राओं को जागरूक किया गया है। अभिव्यक्ति एप्प के माध्यम से प्राप्त महिला संबंधी शिकायतों का 03 दिवस के भीतर निराकृत कर समस्याओं का निकराकरण किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news