रायपुर

कारोबारी का बैग लेकर ऑटो में सवार हुए हैं तो जेब सम्हालें, पॉकिटमारी, उठाईगिरी बढ़ी
27-Feb-2022 6:05 PM
 कारोबारी का बैग लेकर ऑटो में सवार हुए हैं तो जेब सम्हालें, पॉकिटमारी, उठाईगिरी बढ़ी

लॉक डाउन के बाद ऑटो में नए चेहरे, पुलिस जांच में 5 हजार से ज्यादा चालक अभी भी अंजान

छत्तीसगढ़ संवाददाता

रायपुर, 27 फरवरी। लॉक डाउन खुलने के बाद शहर में दूसरे राज्यों से आकर ऑटो चलाने वालों का वेरिफिकेशन अभियान इन दिनों पूरी तरह से बंद है। आलम यह है कि अंजान चेहरे सवारी को नुकसान पहुंचाने में लगे हुए हैं। हाल में सामने आई कुछ घटनाओं में ऑटो सवार लोगों के जेब से पर्स गायब कर चालक दुबके हैं तो कहीं सीधे बैग ही गायब कर दिया है। यातायात पुलिस के रिकार्ड में दस हजार चालकों के दस्तावेजों का परीक्षण किया गया है लेकिन इसके अलावा भी शहर में पांच से सात हजार ऑटो चालक जांच अभियान से छूट गए हैं। लॉक डाउन खुलने के बाद शहर में बाहर से आने वाले एक बार फिर से मोर्चा संभाले हुए हैं। वेरिफिकेशन के अभाव में अंजान चेहरे लगातार लोगों को आर्थिक नुकसान पहुंचा रहे हैं। खमतराई ब्रिज के पास पूर्व में एक घटना हो चुकी है जिसमें ऑटो चालक और उसके साथी ने एक राहगीर को गंतव्य स्थल छोडऩे के पहले उसके पर्स और फोन गायब कर दिए। शास्त्री चौक के लिए निकले एक रेलवे यात्री को जेल रोड में नुकसान उठाना पड़ा, जब ऑटो से उतर जाने के बाद यात्री के जेब से पर्स गायब थे। यातायात विभाग के जांच अभियान में सबसे बड़ी दिक्कत यह भी है कि शहर में ज्यादातर लोगों ने अपने ऑटो किराए पर दे रखा है। भाड़ा लेकर ऑटो चलाने वाले महीने-दो महीने में बदल रहे हैं, यह वजह है कि स्थाई तौर पर चालकों का डाटा अपडेट कर पाना भी संभव नहीं है। ऐसे में पुलिस के लिए भी बहुत ज्यादा परेशानी बढ़ रही है। थानों से बाहरी चालकों के लिए जारी होने वाला एसएस रोल का भी कोई खास नतीजा सामने नहीं आ रहा है। पुलिस द्वारा जिले से एसएस रोल जारी करने के बाद भी दूसरे राज्यों और जिले से संबंधित व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है।

समय-समय पर जांच

यातायात विभाग द्वारा अभियान चलाकर समय-समय पर चालकों के बारे में जानकारी ली जाती है। लेकिन उनका क्रिम्रलर रिकार्ड संबंधित पते से नहीं मिल पाता, इससे थोड़ी परेशानी जरूर है।

- सतीश सिंह ठाकुर, डीएसपी यातायात

ऑटो चालक फुर्र

रेलवे स्टेशन से बसंत विहार कॉलोनी की ओर निकले एक व्यक्ति का बैग ऑटो चालक ने पार कर दिया। घर छोडऩे के पहले बीच रास्ते में महंगे जेवर चुरा लिए। सूचना मिलने पर पुलिस ने एफआई दर्ज की। मिठाई दुकान के संचालक सुशील कुमार को ऑटो चालक ने शिकार बना लिया। पुलिस ने बताया प्रार्थी बसंत विहार के लिए निकला था। प्रार्थी छोटी बहन के विवाह कार्यक्रम से रायपुर लौटा था। वह 26 फरवरी को रेलवे स्टेशन पहुंचा था। यहां से घर निकलने के लिए ऑटो क्रमांक सीजी 04/4401 में सामान रखकर रवाना हुआ। तभी ऑटो वाले ने पहाडी चौक गुढियारी में 4/30 बजे दिन लाकर  मुझे उतार दिया। इसके बाद अचानक से खालबाड़ा की तरफ भाग गया। ऑटो में चार बैग रखे थे जिसमें एक बैग गायब था। बैग में लगभग सात लाख रुपये के गहने रखे थे। चालक उसे लेकर फरार हो गया। इस मामले में पुलिस ऑटो चालक की तलाश कर रही है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news