रायपुर

आदिवासी जिलों में कांग्रेस की सदस्यता कमजोर, 31 को होगी सूची जारी
27-Feb-2022 6:06 PM
आदिवासी जिलों में कांग्रेस की सदस्यता कमजोर, 31 को होगी सूची जारी

डीआरओ-बीआरओ की नियुक्ति जल्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 फरवरी।  प्रदेश के विशेषकर बस्तर, और सरगुजा के कुछ जिलों में कांग्रेस का सदस्यता अभियान कमजोर है। शनिवार को बैठक में इन जिलों में विशेष ध्यान देने की जरूरत पर बल दिया गया। बताया गया कि 31 मार्च को सदस्यता सूची जारी की जाएगी।

सीएम भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम की मौजूदगी में पीआरओ हुसैन उमर दलवई ने पार्टी की सदस्यता अभियान की समीक्षा की। यह बात उभर कर सामने आई है कि मैदानी इलाकों में सदस्यता ठीक ठाक है, लेकिन बस्तर के सुकमा, दंतेवाड़ा और बीजापुर में सदस्य काफी कम बने हैं। इसी तरह सरगुजा के जिलों में भी सदस्यता अभियान कमजोर है।

बताया गया कि अगले एक महीने में विशेष रूप से अभियान चलाने पर बल दिया गया है। 31 तारीख को सदस्यता सूची जारी कर दी जाएगी। इसी बीच सभी 36 संगठन जिलों में डीआरओ की नियुक्ति होगी, और फिर बीआरओ नियुक्त किए जाएंगे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस संगठन का चुनाव टाइम टेबल तय कर दिया गया है। ये चुनाव पांच साल के कार्यकाल के लिए होंगे।यानी इसमें निर्वाचित अध्यक्ष, और कार्यकारिणी सदस्य 5 साल तक पद रहेंगे।

प्रथम चरण में 31 मार्च तक चले  विशेष सदस्यता अभियान के बादजिला कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रारंभिक सदस्यों की सूची प्रकाशित की जाएगी। साथ ही चुनाव में भाग लेने के लिए योग्य प्रतियोगियों की सूची प्रकाशन 1 से 15 अप्रैल के बीच होगा।

अध्यक्ष और प्राथमिक समितियों की कार्यकारिणी और ब्लॉक कमेटियों का चुनाव, ब्लॉक कमेटी द्वारा ब्लॉक अध्यक्ष और कार्यकारिणी कमेटी तथा पीसीसी के एक सदस्य का चुनाव- 16 अप्रैल से 31 मई तक कराएं जाएंगे।

द्वितीय चरण- अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष तथा जिला कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी कमेटी का चुनाव - 1 जून से 20 जुलाई।

तृतीय चरण - पीसीसी जनरल बॉडी द्वारा-पीसीसी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और पीसीसी कार्यकारिणी तथा एआईसीसी सदस्यों का चुनाव -21 जुलाई से 20 अगस्त ।

कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव -21 अगस्त से 20 सितंबर ।

चतुर्थ चरण - एआईसीसी द्वारा कांग्रेस कार्यकारिणी सदस्य और अन्य निकायों का चुनाव- सितंबर/अक्टूबर माह में प्लेनरी सत्र के दौरान (तिथियां बाद में घोषित की जायेंगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news