रायपुर

कबीर नगर इलाके में सक्रिय चोर, ढाई लाख के गहने ले उड़े, मकान के नवीनीकरण के लिए गया था मालिक
27-Feb-2022 6:19 PM
कबीर नगर इलाके में सक्रिय चोर, ढाई लाख के गहने ले उड़े, मकान के नवीनीकरण के लिए गया था मालिक

छत्तीसगढ़ संवाददाता

रायपुर, 27 फरवरी। कबीर नगर थाना क्षेत्र में चोर गैंग ने एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। एक सूने मकान का ताला तोडक़र चोर यहां से नगदी समेत ढाई लाख के गहने ले उड़े। आलमारी में रखे नगदी रकम लगभग 1 लाख 70 हजार रुपये गायब कर दिया।

पुलिस ने बताया चोरों ने विश्वदीप सिंह के मकान में चोरी की। पुलिस ने बताया प्रार्थी कॉलोनी में दूसरे जगह में घर निर्माण कार्य करने के दौरान अज्ञात चोर पुराने मकान में पहुंचकर यहां से जेवर और रकम गायब किए। बताया गया प्रार्थी शाम करीबन 07 बजे तक मकान का नवीनीकरण स्वयं उपस्थित होकर करवा रहा था, काम बंद होने के बाद मकान में ताला बंद करके अपने किराए के मकान में चला गया। बाद  में मकान में आकर देखा तो मकान की सारी लाईट बंद थी फिर मैं बाहर बाऊंड्री गेट का ताला खोलकर अंदर गया तो लाईट का मेन स्वीच बंद था जिसे मैंने चालू किया, तब देखा कि सामने के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर सारे सामान बिखरे पड़े थे। आलमारी का भी ताला टूटा हुआ था।

आलमारी में रखे लगभग 1,70,000 रूपये और बैग में रखे आलमारी का चाबी और लगभग 18,500 रूपये एवं भगवान के सोने चांदी के जेवर अनुमानित कीमती 35,000 रूपये समेत चोर लगभग ढाई लाख का सामान ले गए।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news