रायपुर

जेवर चोरी के पीछे निकला नाबालिगों का हाथ, ग्राहक ढूंढते फंसे
27-Feb-2022 6:24 PM
जेवर चोरी के पीछे निकला नाबालिगों का हाथ, ग्राहक ढूंढते फंसे

कृष्णा ज्वेलर्स दोंदे में वारदात का खुलासा

छत्तीसगढ़ संवाददाता

रायपुर, 27 फरवरी। विधानसभा थाना क्षेत्र में दोंदे स्थित कृष्णा ज्वेलर्स में चोरी का खुलासा हो गया है। पुलिस ने एक नाबालिग गैंग की गिरफ्तारी की है। आरोपी रात के वक्त ग्राहक ढूंढ रहे थे कि पुलिस की गश्त टीम ने संदिग्ध हालत में पकड़ा। पूछताछ करने के बाद उनकी निशानदेही से चोरी के जेवर बरामद किए। गस्त ड्यूटी के दौरान रात्रि करीबन 3.30 बजे नाबालिग घर से निकले थे।

 बताया गया कि चोरी के जेवर खपाने के लिए ग्राहक की तलाश में थे, तभी उन पर गश्त टीम की नजर पड़ी।  4 नाबालिग लडक़ो की गतिविधी संदिग्ध लगने से पूछताच करने पर सरोरा थाना उरला का होना बताया जिन्हे चेक करने पर लडक़ो के पास में धारदार चाकू मिले। उनके पास रखे एक बैग में चोरी के जेवरात बरामद हुए। जब नाबालिगों से सख्ती से पूछताछ की तब ग्राम दोंदेकला हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के सामने मैन रोड पर स्थित कृष्णा ज्वैलर्स में चोरी करना स्वीकार किया। आरी से ताला काटकर ज्वेलरी दुकान का समान चुरा लेने की पुष्टि की। पुलिस का कहना है आरोपी और दूसरी जगह भी चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे, इसके पहले सभी पकड़े गए। ड्यूटी में तैनात स्टाफ को  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल सर द्वारा बुलवाकर नगद टीम के सदस्य उप निरीक्षक जहीर अहमद निजामी ,आरक्षक 2118 मोहनीश बघेल,आरक्षक  764 यशवंत वर्मा सभी स्टाफ थाना खरोरा को सम्मानित किया।

उन्हें प्रशस्ति पत्र सौंपा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news