बेमेतरा

एक ही रात टूटे 5 दुकानों के ताले, चोरी कर कैमरे की ओर देखकर किया सैल्यूट
27-Feb-2022 6:58 PM
एक ही रात टूटे 5 दुकानों के ताले, चोरी कर कैमरे की ओर देखकर किया सैल्यूट

कारोबारी पहुंचे थाने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 27 फरवरी। शहर में शुक्रवार-शनिवार दरम्यानी रात चोरों ने 5 दुकानों में धावा बोलकर चोरी की। मेडिकल दुकान में चोरी के बाद चोर सीसी कैमरे की ओर देखकर सलामी देते हुए दिख रहा है। इसके अलावा चोरों ने चार और दुकानों का ताला तोडऩे का प्रयास किया, जिसमे वे सफल नहीं हो पाए।

सिटी कोतवाली से महज 100 मीटर दूर सोसायटी कॉम्प्लेक्स स्थित दिल मेडिकल में चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद, चार और दुकानों के ताला तोडऩे का प्रयास किया। सुबह घटना की जानकारी मिलने पर सोसायटी काम्प्लेक्स के व्यापारी इक_ा होकर चोरी की रिपोर्ट लिखाने कोतवाली पहुंचे।

बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा  का कहना है कि इस संबंध में पुलिस अधीक्षक से बात की जाएगी। न्याय की उम्मीद से थाना पहुंचे हर पीडि़त की बात को सुना जाए और एफआईआर लिखवाने उन्हें भटकना ना पड़े।

सुबह घटना की जानकारी मिलने पर संचालक दिलीप साहू ने थाना पहुंचकर पुलिस को सूचना दी, जहां प्रार्थी से आवेदन लिया। आरोप है कि सूचना दिए जाने के बावजूद पुलिस के जवान घटनास्थल पहुंचकर, पड़ताल नहीं की। घटना के करीब दो घण्टे बाद काम्प्लेक्स के सभी व्यापारी होकर, रात में पुलिस की गश्त को बढ़ाने की मांग को लेकर कोतवाली आवेदन करने पहुंचे। व्यापारियों ने आरोप लगाते बताया कि इस दौरान थाना प्रभारी का अच्छा बर्ताव नहीं किया। उनकी भाषा और व्यवहार ऐसा प्रतीत हो रहा था, मानो व्यापारी ही अपराधी हो। पुलिस के इस व्यवहार से व्यापारी वर्ग में खासी नाराजगी है।

किसान नेता योगेश तिवारी ने कहा कि पुलिस अपनी नाकामी को छिपाने के लिए लोगों को परेशान कर रही है। पुलिस बल की कमी नकारा नहीं जा सकता, लेकिन पीडि़त पुलिस के पास न्याय की उम्मीद से जाता है । लेकिन यहां पुलिस की बेरुखी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं । विधानसभा क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ी है। ज्यादातर मामले अनसुलझे होने के कारण चोरों के हौसले बुलंद हैं और लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं । आम नागरिकों से सभ्य व्यवहार करने और पुलिस पेट्रोलिंग को बढ़ाने की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा जाएगा ।

सभी मामलों में एक चोर गिरोह को होने की आशंका

मेडिकल शॉप में चोरी की पूरी वारदात वहां लगे सीसी कैमरे रिकॉर्ड हो गई । जिसमे चोरी की वारदात के बाद चोर पुलिस को चुनौती देते दिख रहा है। चोरी की इस घटना को करीब 20 वर्षीय दो युवकों ने अंजाम दिया है । दोनों चोर कपड़ें से मुंह ढंके हुए हैं और हाथों में दस्ताने लगाए हुए हैं । चोरी के बाद चोर सीसी कैमरे की ओर देखकर सलामी देते हुए दिख रहा है । मेडिकल शॉप में चोर ने गल्ले में रखी नगद 7 हजार रुपए को पार कर दिया। इसके अलावा सिंघौरी वार्ड में दो मोबाइल दुकान, एक मेडिकल और देवरबीजा में एक मेडिकल में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है ।

थाना से महज 100 मीटर दूरी पर चोरी

बेमेतरा में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोरों ने देवरबीजा में भी चोरी की वारदात की है । स्पष्ट है कि चोरी की वारदातों में समानता होने के साथ एक ही चोर गिरोह की संलिप्तता बताई जा रही है । चोर पहले शहर के सूने मकानों में चोरी की वारदात कर रहे थे।

 कार्रवाई के अभाव में चोरों के हौसले बुलंद हैं और अब वे पुलिस को चुनौती देते हुए सिटी कोतवाली से महज 100 मीटर दूर सोसाइटी काम्प्लेक्स में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। शहर में अब दुकानों के ताले टूटना आम बात हो गई है।

6 महीने के भीतर 70 से अधिक चोरी की वारदात

 6 महीने के भीतर बेमेतरा थाना क्षेत्र में लगभग 70 से अधिक चोरी की घटना हो चुकी है। शहर में हर 10-15 दिनों में थोक में चोरी की घटनाएं हो रही है । ज्यादातर मामलों में पुलिस के हाथ खाली है, ऐसे में पुलिस प्रशासन के बेपरवाह रवैये से लोगो में नाराजगी बढ़ती जा रही है ।

बीते वर्ष चोरी की 57 वारदात, दर्जनों मामलों में अपराध दर्ज नहीं

कोतवाली से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2021 में चोरी की 57 मामलों में अपराध दर्ज किया गया है, वहीं जनवरी 2022 में चोरी की 6 घटनाएं हुई है। यह आंकड़े थाने में दर्ज अपराध के हैं, वहीं दर्जनों ऐसे मामले हैं, जिसमें पुलिस ने अपराध दर्ज नहीं किया। मेडिकल शॉप संचालक दिलीप साहू की रिपोर्ट पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 380, 457  के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

 

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news