बेमेतरा

एएसपी ने किया परेड का निरीक्षण
27-Feb-2022 6:58 PM
एएसपी ने किया परेड का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 27 फरवरी। पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने थाना सिटी कोतवाली का कीट परेड व वार्षिक निरीक्षण किया। एएसपी द्वारा कीट परेड निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारी, कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाये जाने के साथ ही कानून व सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखते हुए बेहतर पुलिसिंग के बारे में निर्देश दिया गया। एएसपी ने परेड निरीक्षण के दौरान पुलिस जवानो को हमेशा खुश रहने का टिप्स दिये व उनकी समस्याओं को सुनते हुए यथोचित निराकरण का आश्वासन दिया गया।

उन्होंने कहा कि थाना की जब्ती माल, मालखाना, जप्ती रजिस्टर, जरायम, शिकायत, रजिस्टर, थाना की अन्य रजिस्टर व तख्ती चेक किये एवं थाना की साफ सफाई हेतु विशेष ध्यान रखने तथा लंबित अपराधो, मर्ग, गुम, शिकायत और लंबित वारंटो की निकाल करने एवं असमाजिकतत्वों के विरूद्ध अधिक से अधिक प्रतिबंधात्मक एवं बाउंड ओवर की कार्यवाही करने व समस्त स्टाफ को डियूटी के दौरान निर्धारित साफ सुथरी वर्दी धारण करने तथा थाना में रिपोर्ट करने आये महिला आगंतुक, रिपोर्टकर्ता से संयमित व्यवहार करने एवं उनकी रिपोर्ट को गंभीरता पुर्वक लेते हुये तत्काल उचित कार्यवाही करने तथा थाना सिटी कोतवाली के स्टाफ को अभिव्यक्ति महिला सुरक्षा ऐप का प्रचार प्रसार कर ऐप डाउनलोड कराने निर्देश दिये गये।

परेड व वार्षिक निरीक्षण के दौरान थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेम प्रकाश अवधिया, चौकी खण्डसरा प्रभारी उप निरीक्षक बी.आर.ठाकुर, सउनि संतोष, सउनि रेशम लाल भास्कर, एएसपी कार्यालय से आरक्षक राजेश नाथ योगी, अमित यादव एवं थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा के अन्य  अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news