रायपुर

कोर्ट से हटने के बाद हड़ताल करेगा व्याख्याता संघ, नयी कार्यकारिणी गठित
27-Feb-2022 8:10 PM
कोर्ट से हटने के बाद हड़ताल करेगा व्याख्याता संघ, नयी कार्यकारिणी गठित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 फरवरी।
छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ की प्रांतीय निकाय की बैठक प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा प्रवक्ता जितेंद्र शुक्ला और महामंत्री राजीव वर्मा ने बताया कि बैठक में ग्रीष्मावकाश की छुट्टी में कटौती किए जाने का विरोध करते हुए 20 दिवस की अर्जित अवकाश देने की मांग की। और यदि अर्जित अवकाश नहीं दिया जाता है तो अन्य विभाग की तरह शिक्षा विभाग को भी नॉनवेकेशनल विभाग घोषित करने क्या प्रस्ताव दिया।  

बैठक में प्राचार्य पदोन्नति पर कोर्ट से स्टे हटने के बाद शासन के ऊपर पदोन्नति हेतु दबाव बनाया जाएगा और नहीं की जाती है तो संघ क्रमिक भूख हड़ताल करेगा। इसी तरह प्रदेश के सभी विभागों में सेवानिवृत्ति की आयु समान रखते हुए 65 वर्ष करने तथा सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता देने तथा 14 प्रतिशत लंबित महंगाई भत्ता देने के लिए फेडरेशन के आंदोलन में बढ़-चढ़कर सहभागिता देने की अपील की गई।

संगठनात्मक आय ब्यय की जानकारी कोषाध्यक्ष द्वारा दी गई और उसका अनुमोदन प्रांतीय निकाय द्वारा किया गया। संघ की ब्लाक स्तर तक कार्यकारिणी गठन करने का निर्णय लिया गया। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम वाले विद्यालयों से शिक्षकों को हटाकर अन्यत्र पदांकन किये जाने का भी विरोध किया गया और इसके लिए सभी जिलाध्यक्ष अपने प्रतिनिधियों के साथ जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कराएंगे और उनसे मांग करेंगे कि अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय और हिंदी माध्यमिक विद्यालय साथ-साथ संचालित हो।भले ही विद्यालय पाली में संचालित हो। आयोजित इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा महामंत्री राजीव वर्मा सुरेश अवस्थी अभय मिश्रा राघवेंद्र मिश्रा, लखन लाल साहू, अभय मिश्रा, एम सी राय, वेदराम पातरे, बरत राम पटेल, राजेश पांडेय, माधो सिंह, नरेंद्र सोनी सुरेश अवस्थी, रामनरेश त्रिवेदी, राघवेंद्र मिश्रा, के के शर्मा, एम आर सावंत, माणिक मिश्रा, रविशंकर सोनी, सीमा श्रीवास्तव, श्रीमती समिधा उपासने, सुचिता पांडेय, रेखा साहू, मीनू पांडेय, दीपा साकरकर,श्रीमती के गोपाल, आर. आर. पंडा, के एल गुप्ता हितेश दीवान, जी आर टंडन पी एल सेन  उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news