रायपुर

आउटर में चोरों की धमक, कमल विहार में सामान चुराकर दुबके
28-Feb-2022 4:27 PM
आउटर में चोरों की धमक, कमल विहार में सामान चुराकर दुबके

पुलिस गश्त को दे रहे चुनौती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 फरवरी।
शहर में आउटर की कॉलोनियों में चोर गैंग ने उत्पात मचा रखा है। बीते रोज एक बार फिर कमल विहार और शहर के दूसरे इलाकों में धमक देकर चोरों ने महंगे सामान चुरा लिए। पुलिस के गश्त व्यवस्था सुधारने के दावों के बीच नुकसान पहुंचाया। कमल विहार में रहने वाले प्रार्थी लक्ष्मेंद्र कुमार साहू ने अपने घर में चोरी की रिपोर्ट लिखाई। प्रार्थी पेशे से शिक्षक है। अभनपुर के शाला खट्टी में पदस्थ हैं। 14 जनवरी को कमल विहार स्थित मकान में तालाबंदी करने के बाद वह परिवार के साथ मूलग्राम ढोहरा के लिए निकले थे। चार दिन बाद ही पड़ोस में रहेन वाले ने फोन में सूचना देकर बताया कि मकान का ताला टूटा हुआ है। जब सपरिवार घर पहुंचे और जांच किया तब मालूम हुआ कि अज्ञात शख्स ने घर का ताला तोडक़र कमरे से महंगा एलईडी टीवी और अंदर से मिक्सी ग्राईडर मशीन चुरा लिए। घर के दूसरे उपयोगी सामान भी चुरा लिया। इस मामले में सूचना देने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। चोरी की दूसरी घटना में शातिरों ने ग्रीन्स रेसीेडेंसी सोसायटी सरोना में सामान गायब किए। मैनेजर गणेश जीवन भेंडारकर ने थाना में एफआईआर दर्ज कराया। 25 से 27 फरवरी के बीच किसी अज्ञात चोर ने एक मकान का ताला तोडक़र अंदर से महंगा सामान चुरा लिया।

मकान मालिक के नहीं होने के कारण वहां कितने की चोरी हुई इसका आकलन नहीं कर सके। ग्रीन्स रेसीडेन्स वेलफेयर सोसायटी विला नंबर 87 में चोरों ने प्रवेश किया था।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news