रायपुर

चलती ऑटो में चोरी-उठाईगिरी करने वालों की जांच में पुलिस ने दुर्ग के चार शातिरों को पकड़ा
28-Feb-2022 4:33 PM
चलती ऑटो में चोरी-उठाईगिरी करने वालों की जांच में पुलिस ने दुर्ग के चार शातिरों को पकड़ा

पहले से साथियों को बिठाकर करते थे वारदात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 फरवरी।
ऑटो में बिठाकर उनके पर्स और फिर बैग से गहने चुराने वाले उठाईगिर गैंग का शहर में पर्दाफाश हुआ है। पुलिस टीम ने दुर्ग से आकर लोगों को लूटने वाले चार शातिर बदमाशों को पकड़ा है। खुलासा हुआ है ऑटो में पहले से अपने साथियों को बिठाकर आरोपी निशाना फिक्स कर चोरी-उठाईगिरी की वारदात को अंजाम देने में लगे थे। दो दिन पहले छत्तीसगढ़ ने सामने आ रहे मामलों की पड़ताल करते हुए गिरोह के सक्रिय रहने का खुलासा किया था। इस तरफ पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कि तब चार आरोपी धरे गए। सोमवार को सायबर सेल व थाना पुलिस के ज्वाइंट कार्रवाई में दुर्ग के चार शातिर बदमाश जोनसन निवासी खुर्सीपार भिलाई दुर्ग, शंकर मारकंडे निवासी जामुल जिला दुर्ग, बबलू साहू जे पी नगर भिलाई जिला दुर्ग, भूपेन्द्र कुमार कौशल निवासी जामुल जिला दुर्ग की गिरफ्तारी की। इस गिरोह से पूछताछ करने के बाद तीन जगहों पर चोरी-उइठाईगिरी का खुलासा हुआ। एएसपी क्राइम अभिषेक माहेश्वरी ने बताया, यह गिरोह पेशेवर तरीके से वारदात करता है। पहले भी यह दुर्ग पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं। लगतार ऑटो में चोरी और उठाईगिरी के मामले सामने आने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने मामले को गंभीरता से लेकर जांच कार्रवाई के आदेश दिए थे। एएसपी क्राइम ने बताया, लगातार संदिग्ध चेहरों की खोजबीन करने के बाद दुर्ग गिरोह का पता चला। जांच टीम में शामिल निरीक्षक नितेश सिंह ठाकुर  उपनिरीक्षक रवीन्द्र ध्रुव, घनश्याम नेताम, सउनि. चन्द्रमणीकांत जादौन, प्र.आर. बेनी लाल साहू, घनश्याम सिंह, आर. मुकेश कुमार बांधे एवं नितिन ठाकुर एवं आईटीएमएस (यातायात) की ने इन्हें गिरफ्तार किया। अहम भूमिका तय करने के बाद गिरोह को पकडऩे सफलता मिली। आरोपियों के पास से 14 हजार नगद, और 15 हजार का मोबाइल घटना में प्रयुक्त आटो वाहन जुमला कीमती लगभग 1 लाख जब्त कर लिया गया है।

प्रार्थी विनोद सहारे ने थाना मौदहापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 11 फरवरी को बिजली बिल पटाने घर से निकलने के बाद गिरोह ने शिकार बनाया। 26 हजार नगदी  लेकर पंडरी के लिए निकला था। इसी दौरान जय स्तंभ चैक के पास एस बी आई बैंक के सामने एक आटो पकड़ा। इसमें पहले से अंजान व्यक्ति बैठा था। सीट में बैठे रहने के दौरान अंजान ने हाथ पैर आगे-पीछे खिसकाने के बहाने जेब से नगदी गायब कर दिया। ऑटो से उतारने के बाद रकम गायब होने का पता चला।

प्रार्थी मुरली सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई। 25 फरवरी को अपने निजी कार्य से रायपुर आये थे जय स्तंभ चैंक के पास आटो का इंतजार कर रहा था तभी जय स्तंभ चैंक के पास आटो क्रमांक सी जी 07 बी आर 0670 का चालक ने बैठने को कहा। पहले से दो सवार थे। आटो में बैठाकर दस कदम की दूरी पर ले जाकर टाटीबंध नहीं जा रहे है कहकर उतरने का। अज्ञात ऑटो सवार वहां से चले गए। बाद में उसे जेब में रखे पर्स गायब होने की भनक लगी। गिरोह ने नगदी रकम 2 हजार के साथ दस्तावेज चुरा लिए।

 प्रार्थी बसंत कुमार वर्मा ने थाना मौदहापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह एस.के.एस. कंपनी सिलतरा रायपुर में फील्ड आपरेटर का काम करता है। 10 फरवरी को पत्नी का इलाज कराने आंबेडकर अस्पताल आया था। 21 फरवरी को दोपहर खाना लेने पुराना बाम्बे मार्केट के पास गया था खाना लेकर वापस मेकाहारा जाने के लिये बाम्बे मार्केट के सामने रोड में खडा था तभी एक आटो का चालक अपनी आटो लेकर आया और बैठने को कहा। अंदर में पहले से दो सवार थे। कुछ दूरी पर ले जाकर उन्होंने कहा, आगे नहीं जा सकते। फिर ऑटो से उतार दिया। बाद में जब प्रार्थी ने जेब में हाथ डाला तब नगदी रकम 15 हजार रुपये गायब थे। दवा पानी के लिए प्रार्थी ने रकम जुटाया था। आरोपी गैंग ने पाकिटमारी कर नगदी चुराया और फरार हो गए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news