रायपुर

पारागांव पहुंचे छात्र से मारपीट और लूट
28-Feb-2022 4:36 PM
पारागांव पहुंचे छात्र से मारपीट और लूट

परिचित के लोगों ने गांव आने पर किया हमला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 फरवरी।
गोबरा नवापारा थानांतर्गत पारागांव में एक छात्र के साथ कुछ लोगों ने जबरन मारपीट करते हुए उसके पास से मोबाइल फोन और सोने का चेन ूट लिया। इस घटना के बारे में जानकारी देने पर पुलिस ने नामजद एफआईआर दर्ज किया। पुलिस ने बताया प्रार्थी यशवंत साहू ने थाना आकर लूट के बारे में सूचना दर्ज कराई। प्रार्थी का कहना है वह बी.ए.द्वितीय वर्ष की पढाई कर रहा है। 26 फरवरी की रात को वह राजिम मेला घूमने आया था। इस दौरान भांजा पवन साहू भी साथ में था। रात करीब 10.30 बजे वह रास्ते से गुर रहा था तभी पारागांव तालाब मोड के पास पहुंचा इलाके के चंदन बासवाड, सुरेन्द्र कुमार धु्रव, गणेशवर देवांगन अजय निषाद अपने 6-7 साथियों के साथ खडे थे उन्होंने रोक लिया। रास्ता रोकने के बाद सभी के सभी अप्रिय घटना को अंजाम देने की नीयत से गाली गलौज करने लगे। जब प्रार्थी ने इसका विरोध किया तब सभी ने एक राय होकर हाथ मुक्का से मारपीट शुरू कर दिया। इस दौरान किसी ने गले से सोने का चैन लूट लिया और फिर हाथ से मोबाइल फोन छीन लिए। पारागांव में आना-जाना होते रहने के कारण वह हमलावर युवकों को पहचान सका। इस मामले में सूचना देने के बाद पुलिस ने सभी के खिलाफ में एफआईआर दर्ज किया। पुलिस ने बताया, नामजद आरोपियों की तलाश में टीम रवाना कर दिया है। लूटा गया मोबाइल फोन और सोने की चेन की तलाश कर रहे हैं। राजिम मेले में आने के बाद आरोपियों युवकों से परिचय हुआ था।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news