रायपुर

सत्र के बाद प्रदेश के दौरे पर निकलेंगे ननकी, बोले-नाराज कार्यकर्ताओंको मनाने दौरा जरूरी
28-Feb-2022 4:57 PM
सत्र के बाद प्रदेश के दौरे पर निकलेंगे ननकी, बोले-नाराज कार्यकर्ताओंको मनाने दौरा जरूरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 28 फरवरी। पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर विधानसभा सत्र निपटने के बाद प्रदेश के दौरे पर निकलेंगे। उनका कहना है कि कार्यकर्ता अभी भी नाराज हैं, और उन्हें समझा बुझाकर पार्टी के काम में लगाने की कोशिश करेंगे। कंवर ने कहा कि मेरी पार्टी को नाराज कार्यकर्ता ही हरा सकते हैं।

कंवर ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में कहा कि चुनाव नजदीक आ रहा है। अगर मेरी पार्टी को कोई हरा सकता है, तो वह नाराज कार्यकर्ता ही है।  उपेक्षा, और नाराजगी की वजह से वह काम नहीं करेगा, इससे पार्टी के लिए मुश्किल पैदा हो जाएगी। ऐसे में कार्यकर्ताओं को समझा बुझाकर काम पर लगाने की जरूरत है। कंवर अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं।

पूर्व मंत्री ने कहा कि अभी मिलकर काम करने की जरूरत है। कंवर ने कहा कि 15 साल में कई गलतियां भी हुई है। अब इस पर ज्यादा ध्यान देने के बजाए आगे बढऩे की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कुछ महीना पहले जगदलपुर गए थे, और वहां पुराने लोगों से मुलाकात हुई थी। कवर्धा में भी एक निजी कार्यक्रम में गए थे, तो वहां पुराने कार्यकर्ता और युवाओं ने मिलकर प्रदेश के दौरे पर निकलने का सुझाव दिया था।

कंवर ने कहा कि कार्यकर्ताओं से मिलने, और उनकी नाराजगी को दूर करने के लिए प्रदेश के दौरे पर निकलने वाले हैं। कोर ग्रुप में शामिल नहीं करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। वो अविभाजित मप्र में भी मंत्री रह चुके हैं। पार्टी के छोटे-बड़े कार्यकर्ताओं से संपर्क है।

पूर्व मंत्री ने कहा कि मोदीजी ने न खाऊंगा, न खाने दूंगा का नारा दिया था, लेकिन प्रदेश में भारी भ्रष्टाचार है। नामांतरण-बटांकन जैसे छोटे मोटे कार्यों के लिए 10 हजार से लेकर 1 लाख रूपए तक रिश्वत देना पड़ रहा है। आम लोग इससे बहुत त्रस्त हैं। पुलिस की कार्यप्रणाली भी किसी से छिपी नहीं है। छोटे मोटे अपराधों पर भारी रकम की वसूली हो रही है। इसके खिलाफ आवाज उठाना जरूरी है।

इधर  पांच को आ रहीं पुरंदेश्वरी

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बताया कि प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी पांच मार्च को रायपुर आ रही हैं। वह ठाकरे परिसर में भाजपा के विधायकों, और सांसदों की बैठक लेंगी। इस दौरान बजट सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों को लेकर भाजपा विधायकों की तैयारी की रिपोर्ट लेंगी। वह यह भी पूछ सकती हैं कि 14 विधायकों में से किसने, कितने प्रश्न लगाए हैं। इस चर्चा के दौरान कंवर के इस फैसले की भी चर्चा हो सकती है। रायपुर उनका 7 तारीख को बस्तर जाने का भी कार्यक्रम है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news