रायपुर

मामा-भांजे से मोबाइल, और चांदी की चेन लूटने वाले गिरफ्तार
28-Feb-2022 5:45 PM
मामा-भांजे से मोबाइल, और चांदी की चेन लूटने वाले गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर,  28 फरवरी।
पारागांव में बाइक सवार मामा-भांजे को रोककर मारपीट कर मोबाइल और चांदी के चैन की लूट करने वाले आरोपियों को गोबरा नवापारा पुलिस ने अपराध दर्ज होने के कुछ ही घंटे के भीतर गिरफ्तार कर जल भेज दिया गया है।

मामले का प्रार्थी यशवंत साहू (23) फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम सेंदर का रहने वाला है। वह 26 फरवरी की रात 10.30 बजे के करीब बाइक पर अपने भांजे पवन साहू के साथ गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र के ग्राम घोंठ से वापिस अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान पारागांव के तालाब मोड़ पर लगभग एक दर्जन युवकों ने पहले तो उसकी बाइक को रुकवाया और फिर उसके साथ हाथ-मुक्का से मारपीट करते हुए उसके पास रखे विवो कम्पनी के एक पुराना इस्तेमाली मोबाइल कीमती 8 हजार रूपए, गले में पहने 46 ग्राम वजनी चांदी के चैन कीमती 5 हजार 700 रूपए और 1 रूपए के नोट को लूट लिया और दोनों को भगा दिया.

घटना के बाद प्रार्थी काफी डर गया था और जिसके चलते तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को नहीं दे पाया. लेकिन 27 फरवरी की शाम को गोबरा नवापारा थाना में मामले की जानकारी देते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई गई, जिस पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध तत्काल आईपीसी की धारा 395 कायम करते हुए उनकी सरगर्मी से तलाश में जुट गई थी। पुलिस ने कुछ ही घंटे में आरोपियों को चिन्हित कर धरदबोचा. आरोपियों के नाम चन्दन पिता स्व. गजानंद बांसवार (20), सुरेन्द्र उर्फ़ गुड्डू पिता इंदल ध्रुव (20), गणेश्वर उर्फ़ पिंटू पिता रेखराज देवांगन (23), लोकनाथ उर्फ़ विजय पिता रामनारायण निषाद (21), अजय पिता रोहित निषाद (19), दुर्गेश पिता बलराम देवांगन (21), भागी पिता ईश्वर निषाद (20), रोशन पिता मुन्ना निषाद (19), शिवा पिता संतोष देवांगन (20), शंकर पिता बोधन सोनकर (18) और शेखर पिता रोशन देवांगन (22) हैं, जो कि सभी पारागांव के ही रहने वाले हैं. आरोपियों से लूट का माल बरामद कर लिया गया है. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड के लिए   न्यायालय पेश किया जा रहा है.

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news