रायपुर

बचेली में बच्चों को चर्च क्यों ले गए बताए कांग्रेस-भाजपा
01-Mar-2022 5:08 PM
बचेली में बच्चों को चर्च क्यों ले गए बताए कांग्रेस-भाजपा

रायपुर, 1 मार्च।   भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कांग्रेस के गुप्त एजेंडे के तहत धर्मांतरण को बढ़ावा देने और शैक्षणिक क्षेत्र में धार्मिक भेदभाव का नया पाठ्यक्रम शुरू करवाने का गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हमेशा हाईकमान का हुक्म बजाने का दावा करते हैं तो वे यह बतायें कि किस हाईकमान के इशारे पर छत्तीसगढञ़्में स्कूली बच्चों को चर्च ले जाकर प्रेयर कराई जा रही है? भूपेश बघेल सरकार ने यह  धार्मिक अनुष्ठान कब, कैसे और क्यों अपने शैक्षणिक पाठ्यक्रम में शामिल कर लिया? कांग्रेस को यह स्पष्ट करना होगा की दंतेवाड़ा के बचेली में आखिर क्यों बच्चों जबरन स्कूल से चर्च ले जाया गया। साय ने कहा कि ईश्वर आराधना में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन जहां विभिन्न आस्थाओं वाले बच्चे पढ़ते हैं, वहां किसी एक धर्म विशेष की ही आराधना क्यों? जिस स्कूल का यह मामला है वहां नजदीक ही मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा में भी प्रार्थना कराई जाती तो सर्व धर्म समभाव की भावना प्रकट होती।
मगर कांग्रेस के राज में यह संभव कहां है? कांग्रेस तो देश भर में धर्मांतरण का संरक्षण कर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news