रायपुर

महादेव घाट में नहाने उतरी थी नाबालिग, कुछ घंटे बाद तैरते मिली लाश
01-Mar-2022 5:13 PM
महादेव घाट में नहाने उतरी थी नाबालिग, कुछ घंटे बाद तैरते मिली लाश

डीडी नगर थाना पुलिस सूचना देने पर मर्ग कायम किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 मार्च। 
महाशिवरात्री के दिन महादेव घाट में एक किशोरी की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। खारून तट के एक हिस्से में तैरते शव की सूचना देने पर डीडी नगर पुलिस ने मर्ग कायम किया। नदी से शव बरामद करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया। पुलिस ने बताया, दोपहर तक की छानबीन के बाद भी मृतिका के बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया। फोटो-हुलिया के आधार पर शिनाख्ती के लिए सभी थानों में गुमशुदगी के मामलों की जांच करने के लिए कहा गया। टीआई डीडी नगर योगिता खापरडे ने बताया, सुबह नौ बजे महादेव घाट में स्नान करने वाले कुछ लोगों ने पुल के नीचे एक किशोरी का शव तैरत देखा। उन्होंने थाना में इसकी जानकारी दी। तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला गया। इसके बाद आसपास लोगों में पूछताछ की कोशिश की। मृत किशोरी के बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया। टीआई ने बताया, मृतिका की उम्र लगभग 14 से 15 साल के बीच है। सुबह आठ बजे के बाद उसे नहाने के लिए नदी में उतरते देखा गया था। संभवतया नदी की गहराई में जाने के बाद पानी में डूब जाने की वजह से उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है। पीएम रिपोर्ट आ जाने के बाद मौत के असली वजह की पुष्टि हो पाएगी। जिस जगह से शव बरामद हुआ है वहां पर शिनाख्ती के लिए कोई भी पर्याप्त दस्तावेज या फिर दूसरे सामान नहीं मिले हैं। कपड़ों और हुलिए के आधार पर जिले के थानों में फोटो के जरिए शिनाख्ती का प्रयास कर रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news