रायपुर

दिव्यांगजन राज्य स्तरीय पुरस्कार 4 को
02-Mar-2022 5:20 PM
दिव्यांगजन राज्य स्तरीय पुरस्कार 4 को

रायपुर, 2 मार्च। समाज कल्याण विभाग द्वारा रायपुर के माना कैम्प स्थित संचालनालय परिसर में 4 मार्च को सुबह 11 बजे दिव्यांगजन राज्य स्तरीय पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष नि:शक्तजन के कल्याण हेतु उत्कृष्ट कार्य के लिए सर्वोत्तम जिले की श्रेणी में जांजगीर-चांपा जिले का चयन किया गया है। सर्वोत्तम दिव्यांग कर्मचारी के लिए दृष्टि बाधित श्रेणी में बालोद जिले के तेजराम साहू और धमतरी जिले के अरविंद शर्मा, श्रवण बाधित श्रेणी में रायपुर जिले के सौरभ कुमार पाण्डेय, अस्थि बाधित श्रेणी में रायपुर जिले के रामेश्वर प्रसाद साहू को पुरस्कृत किया जाएगा। सर्वोत्तम स्वैच्छिक संस्था के लिए महासमुंद जिले की फॉर्चून फाउण्डेशन और श्रवण बाधित संवर्ग के लिए जांजगीर-चांपा जिले के प्रेमधारा चैरिटेबल सोसायटी (नवजीवन मूकबधिर विद्यालय) और सर्वोत्तम दृष्टि बाधित नियोक्ता की श्रेणी में बालोद जिले के खेमराज जनकल्याण संस्था समिति को सम्मानित किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news