रायपुर

एसआईटी जीरम षडय़ंत्र का सच सामने लाएगा -कांग्रेस
02-Mar-2022 5:21 PM
एसआईटी जीरम षडय़ंत्र का सच सामने लाएगा -कांग्रेस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 मार्च ।  
हाइकोर्ट  के फैसले के बाद जीरम हत्याकांड का षड्यंत्र  सामने आने का मार्ग प्रशस्त होगा। कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि  राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद जीरम का सच सामने लाने तथा दोषियों को सजा दिलवाने के लिए एसआईटी का गठन किया गया था ।भारतीय जनता पार्टी एसआईटी के गठन के बाद से ही घबरा गई थी उसने जीरम की जांच रोकने के लिए तमाम षड्यंत्र किया ।भाजपा की केंद्र सरकार एनआईए से जीरम की फाइल एसआईटी को नहीं देने दे रही थी। माननीय उच्च न्यायालय के फैसले के बाद जीरम के पीडि़त परिवारों में भी न्याय की आस जगी है।

शुक्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की जब तक प्रदेश में सरकार थी वह जीरम की जांच को आगे नहीं बढऩे देना चाहती थी ।जीरम की जांच के लिए जो न्यायिक आयोग बना उसके जांच के दायरे में घटना के पीछे के षड्यंत्र को नहीं शामिल किया गया था ।पी?ित परिवार के लोग सीबीआई जांच चाहते थे तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह उसमें भी बाधक बन हुए थे विधान सभा मे घोषणा के बाद भी जांच की अनुशंषा नहीं किया।

उन्होंने  कहा कि जीरम की जांच के लिए बनाई गई एसआईटी की जांच   भाजपा और उसकी केंद्र सरकार क्यो रोकना चाहती है? इस बड़ा सवाल है जिसका जबाब भाजपा से प्रदेश की जनता जानना चाहती है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news