रायपुर

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि में तीन दिनी महाशिवरात्रि पर्व
02-Mar-2022 6:15 PM
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि में तीन दिनी महाशिवरात्रि पर्व

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुम्हारी, 2 मार्च। नवनिर्मित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय कुम्हारी में सोमवार से प्रारंभ महाशिवरात्रि पर्व का आयोजन 3 मार्च गुरुवार तक होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय  जनता पार्टी किसान मोर्चा जिला भिलाई अध्यक्ष निश्चय बाजपेई के कर कमलों से दीप प्रज्वलन के साथ शुभारंभ किया गया। समाज सेविका बहन मंजू साईं धाम कुम्हारी एवं रामाधार शर्मा भूतपूर्व भाजपा किसान मोर्चा नेता ने भी दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम के शुभारंभ में अपना योगदान दिया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से द्वादश ज्योतिर्लिंग दर्शन, शिव महिमा आध्यात्मिक प्रदर्शन एवं राजयोग शिविर अनुभूति शामिल है।

किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष निश्चय बाजपेई ने कहा कि यह संस्था प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय नई दिशा प्रदान करने वाली ही नहीं बल्कि समस्त मानव जीव को जीवन दर्शन के 7 स्वरूपों से अवगत कराता है सात गुणों और शक्तियों से भी परिचित कराता है। यह संस्था हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है।

 रामाधार शर्मा ने कहा कि मैंने इस संस्थान में सात दिवस का कोर्स किया, परमात्मा की असीम कृपा मेरे साथ है, मुझे भी विशेष अनुभूति हुई, साथ ही मेरी यही सदेच्छा है कि परमात्मा की असीम कृपा आप सभी पर बनी रहे ।

समाज सेविका मंजू दीदी ने भी सभी उपस्थित श्रद्धालुओं, भक्तजनों को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए सबके लिए मंगलकामनाएं की ।

संस्था की प्रमुख दीदी ने बताया कि सकारात्मक चिंतन द्वारा आंतरिक शक्तियों के विकास हेतु सात दिवसीय निशुल्क राजयोग शिविर आयोजित किया जावेगा जो कि  4 से 10 मार्च तक प्रात: 7  से 8.30 बजे, संध्या 7 से 8.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news