रायपुर

सर्वे में टाटीबंध चौक सबसे ज्यादा खतरनाक, मनमानी करने वालों पर
02-Mar-2022 6:19 PM
सर्वे में टाटीबंध चौक सबसे ज्यादा खतरनाक, मनमानी करने वालों पर

नहीं कोई रोक, इसलिए रोज हादसे...बेतरतीब खड़े ट्रक ने ली जान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 मार्च। यातायात द्वारा किए गए हाल के सर्वे में शहर के लिए सबसे ज्यादा जोखिम मार्ग टाटीबंध चौक है। दुर्ग की और बिलासपुर की तरफ से शहर की तरफ एंट्री लेने वाले वाहन चालक इस चौक से हर वक्त जोखिम से गुजरते हैं बावजूद यहां पर किसी तरह का सुधार नहीं हो रहा है। चालकों के लापरवाही और मनमानी का खामियाजा दूसरों को भुगतना पड़ा है। यहां एक बुजुर्ग को भी दूसरे की लापरवाही की वजह से यहां पर जान गंवानी पड़ी। पुलिस के मुताबिक रिंग रोड के किनारे बेतरतीब ढंग से खड़े किए गए ट्रक से टकराकर बुजुर्ग की मौत हो गई। टेकराम वर्मा 6ि6 वर्ष साकिन कबीर नगर में रहते थे। उनके परिजनों ने बताया टेकराम वर्मा 28 फरवरी की शाम करीबन 07.00 बजे अपने एक्टीवा  क्रमांक सीजी 04 ॥ 7118 से हीरापुर की ओर से टाटीबंध की ओर आ रहे थे। उसी समय टाटीबंध में नया बाईपास रोड पहले चौराहा के पास रोड में खडी अज्ञात ट्रक जिसे उसके चालक ने रोड में उपेक्षित, खतरनाक ढंग से बिना इंडिकेटर चालू किये खडी किया था। उसमें चलाते हुए आकर पीछे टकराने से हादसा हो गया। सिर में गंभीर चोट आने की वजह से उसकी मौत हो गई। बता दें टाटीबंध चौक में वायशेप ब्रिज निर्माण के लिए एनएचएआई और पीडब्लूडी का खेमा निर्माण कार्य कर रहा है। मेन चौराहे में ही निर्माण का अभी 15 फीसदी काम ही हो पाया है, ऐसे में दूसरी तरफ सावधानी की जरूरत है लेकिन पुलिस का सख्ती अभियान भी कभी कभार देखने को मिलता है।

खुद एसपी निकले थे मौके पर

टाटीबंध चौक में यातायात की स्थिति समझने खुद एसपी प्रशांत अग्रवाल मौके पर पड़ताल करने निकले थे।  यातायात के लिए बेहतर व्यवस्था हो और दूसरों के लिए जोखिम कम से कम हो, इसलिए अधिकारियों को भी निर्देश दिया था। पुलिस ने मार्ग में कुछ दिनों तक अभियान तो चलाया लेकिन कुछ दिनों बाद कार्रवाई बंद कर दी। अब फिर से रिंग रोड में लापरवाह चालक जोखिम बढ़ाने में लगे हुए हैं।

खुले में खोले गैरेज

रिंग रोड में खुले में गैरेज खोले जाने से भी जोखिम ज्यादा है। ट्रांसपोर्ट नगर बनने के बाद भी यहां लोगों ने बड़े भारी भरकम गाडिय़ों को खड़ी कर उसके मरम्मत के लिए इंतजाम किए हैं। कई बार सर्विस लेन में ही गाडिय़ों को खड़ी करके मरम्मत काम होता है। अंध्ेोरे में स्थिति यहां से और भी ज्यादा खतरनाक है।

एनएचएआई को सुझाव

टाटीबंध चौक में हादसे कम हो इसके लिए नए सुझाव दिए हैं। एनएचएआई के अफसरों से संपर्क कर व्यवस्था जल्द सुधरे यह भी प्रयास है।

- सतीश सिंह ठाकुर

 डीएसपी यातायात

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news