रायपुर

यूक्रेन में दो भारतीय छात्रों की मौत से छत्तीसगढ़ के परिजन दहशत में- मरकाम
02-Mar-2022 7:29 PM
यूक्रेन में दो भारतीय छात्रों की मौत से छत्तीसगढ़ के परिजन दहशत में- मरकाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर,  2 मार्च।
यूक्रेन के हालातों में फंसे छत्तीसगढ़ के बच्चों को लेकर कांग्रेस और भाजपा के नेता जमकर बयानबाजी कर रहे हैं।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि मोदी सरकार के कारण यूक्रेन में अब तक दो भारतीय छात्रों की मौत हो चुकी है और साथ ही भारतीय छात्र-छात्राओं की पिटाई और उनके अपहरण की खबरें भी आ रही हैं। छत्तीसगढ़ के 261 छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं और उनके परिजन बेहद दहशत में हैं।

क्लिक करें और यह भी पढ़ें :  राज्य सरकार बच्चों को लाने में जिम्मेदारी नहीं निभा रही- भाजपा

युद्ध के पूर्वानुमान के बावजूद केंद्र में बैठी मोदी सरकार के नेता और स्वयं प्रधानमंत्री मोदी यूक्रेन से भारतीय छात्रों को सुरक्षित देश तक लाने का प्रबंध करने के बजाय चुनावी भाषण बाजी और सत्ता पाने के प्रबंध में लगी रही। अब हालात बिगड़ते देख छत्तीसगढ़ के नौटंकीबाज भाजपा नेता मोदी सरकार की नाकामी पर पर्दा डालने के लिए परिजनों से मिलने की नौटंकी कर रहे हैं।

मोदी सरकार की संवेदनहीनता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यूक्रेन में फंसे छात्र-छात्राओं ने युद्ध शुरू होने की आशंका पर बहुत पहले से ही भारत सरकार को हजारों ईमेल्स और फोन किए मगर केंद्र की बहरी और सत्तालोलुप सरकार ने कोई संवेदनशीलता नहीं दिखाई। बात यहां तक पहुंच चुकी है कि भारतीय छात्र छात्राओं की हत्या अपहरण और मारपीट की दुःखद खबरें और वीडियो सामने आने लगे हैं। भारतीय छात्र-छात्राओं के साथ क्रूर व्यवहार किया जा रहा है, उन्हें लातों से पीटा जा रहा है। डरपोक मोदी सरकार के कारण वो चुपचाप इस बर्बरता को सहने को मजबूर हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news