रायपुर

मार्च में तेल हुआ गर्म, दो महीने में 50 रूपए तक बढ़ी कीमत, किराना भी उछाल पर
03-Mar-2022 4:54 PM
मार्च में तेल हुआ गर्म, दो महीने में 50 रूपए तक बढ़ी कीमत, किराना भी उछाल पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 मार्च । 
बीते एक महीने के दौरान आम आदमी के घर का बजट बिगड़ गया है। घरों में रोजमर्रा के उपयोग किए जाने वाले खाद्य तेल के भाव अचानक से बढऩे लगे है एक मार्च को थोक बाजार में तेल का भाव 155 से 165 प्रति लीटर तक था जो आज बढक़र 170 से 200 रुपया प्रति लीटर तक पहुंच गया है। जनवरी के मुकाबले फरवरी और मार्च में 50 रुपया का इजाफा हुआ है।

रायपुर के डूमरतराई इलाके में थोक कारोबारियों ने कहा की खाद्य तेल की कीमतों में तेजी देखने को मील रहा है जो पहले नही थी। पेट्रोल डीजल के दाम बढऩे से समान लाने ले जाने का भाड़ा  बड़ गया है जिसके कारण रेट बढाने को मजबूर है । देश के बाहर से आने वाले समान यूक्रेन और रूस में लड़ाई गिडऩे से कच्चे तेल के दाम में 102 डालर प्रति बैरल तक हो गया है जिसका सीधा असर आम लोगों पर पड़ रहा है।

किराना समान के रेट बढ़े
मार्च महीने में किराना समान के कीमतों में भी तेजी देखी जा रही है। माध्यम वर्ग परिवार को किराना समान खरीदने के लिए समान पर पांच से दस रुपया अधिक देना पड़ रहा है,चावल दाल से लेकर कपड़े धोने का पाउडर, खाने का तेल और मसाले के दाम बड़ गया है । लोगों का कहना है की सरकार महगाई पर नियंत्रण करने के विफल रही है आज एक परिवार को एक लीटर तेल के लिए 40 से 50 रुपया अधिक देना पड़ रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news