रायपुर

सामाजिक बहिष्कार समाप्त करने में मिली सफलता-डॉ. मिश्र
03-Mar-2022 5:00 PM
सामाजिक बहिष्कार समाप्त करने में मिली सफलता-डॉ. मिश्र

रायपुर, 3 मार्च।  बलौदाबाजार जिले में  कुछ परिवारों के  सामाजिक बहिष्कार होने की खबर है। इससे इन परिवारों के लोग परेशान थे। इसकी लिखित शिकायत परिजनों ने अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति को की थी। समिति की ओर से इस मामले की जानकारी प्रशासन को दी गई थी। डॉ .दिनेश मिश्र ने बताया ,सामाजिक बहिष्कार कर हुक्का पानी बन्द करने के   इस मामले में ग्राम भरसेला पोस्ट छेरकापुर थाना बलौदाबाजार के छबि साहू एवं उसके परिवार को  अपने ही रिश्तेदार की मृत्यु होने पर  मुंडन न कराने पर  पहले समाज से  बहिष्कृत कर दिया गया। ग्राम में बैठक आयोजित हुई और अंतत: समझाइश के बाद  बहिष्कार वापस लिया गया। डॉ दिनेश मिश्र ने कहा  सरकार सामाजिक बहिष्कार के खिलाफ सक्षम कानून बनाने की पहल करें ।

ताकि प्रदेश के हजारों बहिष्कृत परिवारों को न केवल न्याय मिल सके बल्कि वे समाज में सम्मानजनक ढंग से रह  सकें.

सामाजिक बहिष्कार करना, हुक्का पानी बन्द करना एक सामाजिक अपराध है तथा यह किसी भी व्यक्ति के संवैधानिक एवम मानवाधिकारों का हनन है ,प्रशासन को  ऐसे  मामलों पर कार्यवाही कर पीडि़तों को न्याय दिलाने की आवश्यकता है, साथ ही सरकार को सामाजिक बहिष्कार के  सम्बंध में एक सक्षम कानून बनाना चाहिए.ताकि किसी भी निर्दोष को ऐसी प्रताडऩा से गुजरना न पड़े.
किसी भी व्यक्ति को मानसिक, शारीरिक रूप से  प्रताडऩा देना,उस का समाज से बहिष्कार करना  अनैतिक एवम गम्भीर अपराध है.
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news