रायपुर

10वीं की परीक्षाएं भी शुरू, सरल और कठिन पर्चे में उलझे बच्चे
03-Mar-2022 5:44 PM
 10वीं की परीक्षाएं भी शुरू, सरल और कठिन पर्चे में उलझे बच्चे

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई। ये परीक्षाएं 23 मार्च तक चलेंगी। इस परीक्षा में  प्रदेशभर में 3 लाख 80 हजार छात्र-छात्राएं शामिल हो रही हैं। आज पहले दिन हिन्दी विशिष्ट का प्रश्नपत्र था। छात्र जीवन की पहली बड़ी परीक्षा होने के कारण बच्चों में उत्साह के साथ कुछ तनाव भी देखा गया। क्योंकि दो वर्षों से परीक्षाएं ऑनलाइन देते रहे हैं। प्रदेश के  6743 परीक्षा केन्द्रों में कोरोना प्रोटोकाल का पूरा इंतजाम किया गया है। पहले पर्च के बाद छात्रों ने बताया कि ऑफलाइन परीक्षा के कारण थोड़ा सा डर है क्योंकि हमने 8वीं, और 9वीं घर बैठे ऑनलाइन दिया था। पहले  घर में ऑनलाइन पर्चे दिए थे। उसमें उतना पढऩा नहीं पड़ा था। अब पूरी तैयारी के बाद भी सरल और कठिन प्रश्नपत्र के बीच में उलझन बनी है।  तस्वीर/‘छत्तीसगढ़’

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news