रायपुर

मामा गांव से भागवत कथा सुनकर लौटी तो गायब थे नगदी और जेवर
06-Mar-2022 6:25 PM
मामा गांव से भागवत कथा सुनकर लौटी तो गायब थे नगदी और जेवर

रायपुर, 6 मार्च। सेजबहार इलाके में भागवत सुनने निकली महिला के घर चोरों ने धावा बोल दिया। सामने का ताला तोडक़र चोर अंदर से नगदी रकम के साथ जेवरात ले उड़े। पुलिस ने रविवार को अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज करने की जानकारी दी। पुलिस ने बताया, कृतिका बैस,ग्राम धुसेरा की रहने वाली है। वह 25 फरवरी को सुबह 11 बजे भागवत सुनने के लिए अपने मामा के गांव निकली थी। सपरिवार भागवत कार्यक्रम खत्म होने के बाद 5 मार्च को घर वापस पहुंचे। सामने मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। गेट का दरवाजा खोलकर अंदर गए तो आलमारी का लॉकर खुला मिला। इसमें सोने चांदी के आभूषणा के साथ नगदी रकम 21 हजार रुपये थे। अज्ञात चोरों ने सामान इधर-उधर फेंकने के बाद जेवर और नगदी चुरा लिया। चोरी गए जेवर और नगदी मिलाकर 80 हजार रुपये का नुकसान पहुंचाया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों की खोजबीन शुरू कर दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news