रायपुर

नाममात्र का ड्रेस कांसेप्ट, शराब दुकानों में बाहरी उठा रहे फायदा
06-Mar-2022 6:26 PM
नाममात्र का ड्रेस कांसेप्ट, शराब दुकानों में बाहरी उठा रहे फायदा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 मार्च। शहर की शराब दुकानों में ड्रेस पहनकर बिक्री करने का फरमान भले ही जारी हो गया है लेकिन इसका ठीक तरह से पालन नहीं हो रहा है। प्लेसमेंटकर्मी बिना ड्रेस पहने ही कारोबार संभाले हुए हैं जिसका फायदा बाहरी तत्व उठा रहे हैं। शराब दुकानों में मिलावट करने से लेकर अब ओवर रेट की शिकायतें भी बाहर आने लगी है। कुछ महीने पहले शराब  दुकानों में व्यवस्था दुरूस्थ करने के साथ कर्मचारियों की संदिग्ध भूमिका पर नकेल कसने के लिए कंपनी को सख्त निर्देश दिए गए थे। इसके बाद कंपनी ने अपने सभी कर्मचारियों के लिए ड्रेस का फरमान लागू किया। प्रीमियम शॉप और फिर सामान्य देशी-अंग्रेजी शराब दुकानों में नीला और पीला टीशर्ट की व्यवस्था की। शराब बिक्री के दौरान ड्रेस पहनने के लिए कहा। कर्मचारी कुछ दिनों तक ड्रेस पहनते दिख लेकिन इसके बाद निर्देश को ही किनारे कर दिया। रविवार को चुनिंदा शराब दुकानों में पड़ताल करने के बाद कर्मचारी अपनी मनमर्जी करते ही नजर आए। तात्यापारा में जहां खुद सुपरवाइजर ने ड्रेस नहीं पहना था वहीं रायपुरा शराब दुकान के कर्मचारी भी सादे ड्रेस में काउंटर संभालते दिखे। लाखे नगर में जरूर एक कर्मचारी को पीला टीशर्ट पहने देखा गया। शराब दुकानों में पूर्व में हुए संदिग्ध घटनाओं के बाद से ड्रेस अनिवार्य है। बिक्री की कमाई में गबन से लेकर ओवर रेट के चलते कोचियों को खुला संरक्षण देने बाहरी तत्व दुकानों में सकिे्रय रहते हैं। एक करीबी सूत्र का अभी दावा है कई दुकानें ऐसी है जहां पर बाहरी लोगों को बुलाकर गड़बडिय़ां की जा रही है। ऊंचे रेंज की बोतलों में मिलावट किया जा रहा है। कइयों ने सर्किल अफसरों को भी फोन लगाकर इसके बारे में बताया है। बीयर तक में भी स्वाद बदल जाने की जानकारियां बाहर आ रही है। हालांकि मिलावट को लेकर आबकारी से अधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं है।

खपा रहे चायपत्ती पानी

शराब दुकानों के बाहर बाहरी लोग चायपत्ती का पानी शराब बोतलों में डालकर शौकीनों की जेबें ढीली कर रहे हैं। तेलीबांधा और पुलिस लाइन के पास मौजूद दुकानों में संदिग्ध पकड़े जा चुके हैं। पंडरी से भी शिकायत मिलने पर देवेंद्र नगर पुलिस ने बाहरी लोगों को पूर्व में पकड़ा था। इन सब गतिविधियों के चलते दुकानों में व्यवस्था दुरूस्थ करने सिस्टम बदला गया है। कर्मचारियों की पहचान हो सके इसलिए उन्हें ड्रेस दिया गया है।

गार्ड सुरक्षा छोड़ पकड़ रहे पव्वा

सुरक्षा गार्ड शराब दुकानों से बाहर हो गए हैं। कई दुकानों में सुपरवाइजरों ने गार्ड को ही शराब बेचने जिम्मा दे दिया है। कचना शंकर नगर रोड की दुकान में गार्ड की ड्यूटी शराब बेचने के लिए तय की गई है। बता दें संदिग्धों के फेरी लगाने के बाद दुकानों के बाहर मारपीट और लूट की घटनाएं हुई है। कई बार ऐसे समय में गार्ड के शॉप के बाहर गायब रहने से नुकसान उठाना पड़ा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news