रायपुर

‘सौ’ की स्पीड में पोहा खाने जा रहे थे, एक की मौत
06-Mar-2022 6:27 PM
 ‘सौ’ की स्पीड में पोहा खाने जा रहे थे, एक की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 मार्च। नवा रायपुर से छेरीखेड़ी की ओर ओवर स्पीड की वजह से एक और बड़ा हादसा हुआ है। यहां कार सवार पांच लोग ओवर स्पीड का शिकार हुए हैं जिसमें एक स्कूली छात्र की मौत हो गई। छेरीखेड़ी मोड़ पर ओवर स्पीड कार सौ किलोमीटर से ज्यादा के रफ्तार से ब्रिज के नीचे जा गिरी। कार के पलटने से अंदर बैठे पांच लोग चपेट में आ गए। अंदर बैठे एक स्कूली छात्र अंकूश शोभवानी उम्र 18 साल निवासी महावीर नगर की मौत हो गई। अंकूश के चार अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें निजी अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया। मंदिर हसौद पुलिस ने बताया, यह घटना शनिवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे की है। माना कैंप में रहने वाले श्रीयंत्र पाल 16 वर्ष के घर की कार लेकर सभी नवा रायपुर घूमने गए थे। वापसी के दौरान हादसा हो गया। बताया गया श्रीयंत्र की कार उसका रिश्तेदार असीम उर्फ रमनी हलधर चला रहा था। उसमें आर्या देवांगन, अर्पित झा, प्रशांत झा भी बैठे थे। हादसे के तुरंत बाद चालक मौके से गायब हो गया।

पुलिस की  जांच पड़ताल के बाद मालूम हुआ है, सभी छात्र परीक्षा खत्म होने के बाद पोहा खाने के बहाने घूमने गए हुए थे। कार चलाते वक्त असीम ने रफ्तार और बढ़ा दी। माना एयरपोर्ट के रास्ते से आगे बढऩे के बाद स्पीड नियंत्रण के बाहर हो गई। जब छेरीखेड़ी ब्रिज के पास पहुंचे तभी मोड़ पर गाड़ी टर्न नहीं ले सके। ब्रिज के ऊपर लगे हुए रेलिंग को तोड़ते हुए कार सीधे नीचे गिर गई। पत्थरों से टकराते कार पलटी खा गई। इसी दौरान अंदर सवार सभी बच्चे चपेट में आ गए। सामने की सीट में बैठे अंकूश का सिर फट गया। शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोंटे आई इस वजह से मौके पर उसकी मौत हो गई। बाकी सभी छात्र कार के पलटी खा जाने के बाद किसी तरह से बाहर निकले। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को अस्पताल रवाना किया गया।

कार के परखच्चे उड़ गए

कार की जो हालत है उससे अंदाजा लगाया जा रहा है रफ्तार 100 या फिर 120 किलोमीटर प्रतिघंटा के हिसाब से चल रही थी। यही कारण है कि जैसा मोड़ आया, स्टेयरिंग घुमा भी नहीं सके। चंद सेकंड में कार ब्रिज के नीचे गिर गई। हादसा जब हुआ पत्थरों से टकराते कार के कलपुर्जे इधर उधर बिखर गए। सामने का हिस्सा पूरी तरह से चपट गया।

स्टंट जोन बना नवा रायपुर

हाल में पुलिस के अभियान से ही पता चला है नवा रायपुर स्टंटबाजों का अड्डा बन गया है। कार और बाइक दोनों वाहनों से रेस लगाने का खुलासा हुआ है। कई स्टंटबाजों पर पुलिस ने सख्ती बरती है। जिस तरह से हादसा हुआ है इसकी भी वजह ओवर स्पीड ही मानी जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news