रायपुर

शोएब ढेबर के खिलाफ कोर्ट जाएगी तेलीबांधा पुलिस
07-Mar-2022 4:53 PM
शोएब ढेबर के खिलाफ कोर्ट जाएगी तेलीबांधा पुलिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 मार्च ।
शोएब ढेबर के खिलाफ पुलिस ने प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई करने के लिए कोर्ट में इस्तगासा पेश करने का फैसला किया है। इसी कड़ी में तेलीबांधा से एसडीएम के समक्ष इस्तगासा पेश करने तैयारी की है। पुलिस का कहना है शोएब के खिलाफ लगातार मिल रही शिकायतों के बाद प्रकरण कोर्ट में पेश करने फैसला लिया गया है। शोएब महापौर एजाज ढेबर का भतीजा है। प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत शोएब से बांड भरवाया  जाएगा ताकि भविष्य में किसी तरह का अप्रिय घटना ना हो सके। तेलीबांधा टीआई सोनल ग्वाल ने इस्तगासा पेश करने के मामले में सोमवार को पुष्टि की। मेयर ढेबर के भतीजे शोएब ढेबर के खिलाफ पुलिस में लगातार शिकायतें मिल रही है।  लोगों से धमकी-चमकी करने के साथ ही गुंडागर्दी करने के आरोप हैं। लगातार शिकायतें बढऩे की वजह से पुलिस ने एसडीएम के समक्ष इस्तगासा पेश करने निर्णय लिया है। गौरतलब है कि शोएब ढेबर का पूर्व में एक ऑडियो भी वायरल हुआ था। इस ऑडियो में शोएब ने एक होटल के इवेंट मैनेजर को धमकी देते हुए कहा था कि अगर बात नहीं मानी तो आगे अच्छा नहीं होगा। सोशल मीडिया में शोएब ढेबर का एक विडियो भी वायरल हुआ था जिसमें पुलिसकर्मी के साथ दुव्र्यवहार करते हुए शोएब ने वर्दी उतरवा देने की धमकी दी थी। संदिग्ध गतिविधियां सामने आने और फिर लगातार शिकायतें बढऩे के बाद पुलिस ने प्रतिबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई करने इस्तगासा पेश करने की तैयारी की। एसडीएम कोर्ट में शोएब का बयान होगा। उससे सुरक्षा के दृष्टिकोण से बांड भी भरवाया  जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news