रायपुर

एक लाख के प्रतिबंधित नशीली टेबलेट और सिरप के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार
07-Mar-2022 4:55 PM
एक लाख के प्रतिबंधित नशीली टेबलेट और सिरप के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 मार्च। 
रविवार को  नारकोटिक्स सेल, एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट ने तीन आरोपियों को नशीले टेबलेट के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक  थाना पंडरी के  दलदल सिवनी स्थित विज्ञान केन्द्र के सामने कुछ व्यक्ति प्रतिबंधित नशीली टेबलेट/सिरप बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे है।

 मुखबीर के बताए  हुलिया अनुसार पुलिस ने मौके पर  3 व्यक्तियों को चिन्हांकित किया गया। पुलिस को देखते ही  वे भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में तीनों ने  अपना नाम गोपाल कृष्ण वर्मा उर्फ गोलू एवं हरिश कुमार चतुर्वेदी निवासी सुहेला तथा सतनाम सिंह उर्फ बिट्टू निवासी पंडरी रायपुर का होना बताया।  उनके पास रखें बैग एवं थैला की तलाशी में प्रतिबंधित नशीली टेबलेट एवं सिरप रखा  था। तीनों के द्वारा किसी प्रकार का कोई वैध दस्तावेजया बिल नहीं थे।  तीनों आरोपियों के कब्जे से  प्लेकऑफ सिरप 55 नग,  कोडी स्टार 28 नग, टोसेक्स 09 नग, स्पास्ट्राके प्लक्स टेबलेट 1008 नग तथा एपीरेक्स टेबलेट 60 नग बाजार   कीमत एक लाख  रूपए जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना पंडरी में अपराध क्रमांक 80/22 धारा 21(बी) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध  किया गया।

आरोपी गोपाल कृष्ण वर्मा उर्फ गोलू का ग्राम रावन में वर्मा मेडिकल स्टोर के नाम से दवाई दुकान है, जिसका संचालक वह स्वयं है। आरोपी अपने मेडिकल दुकान के सहारे अपने दोनों साथियों के साथ मिलकर अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली टेबलेट एवं सिरप बेचता है।

आरोपी सतनाम सिंह अपराधिक प्रवृत्ति का है, जो पूर्व में थाना पंडरी से प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बिक्री करने पर नारकोटिक्स एक्ट तथा आम्र्स एक्ट के प्रकरणों में लगभग 6 बार जेल निरूद्ध रह चुका है। इसके साथ ही आरोपी हरिश कुमार चतुर्वेदी भी मारपीट के प्रकरण में थाना सुहेला से जेल निरूद्ध रह चुका है।

गिरफ्तार आरोपियों से इस काले व्यवसाय में जुड़े अन्य लोगों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रहीं है, जो भी नाम सामने आएंगे उन पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news