रायपुर

भाजपा ने मनाया जन औषधि दिवस, मोदी ने वर्चुअल कॉफ्रेंसिंग की
07-Mar-2022 4:58 PM
भाजपा ने मनाया जन औषधि दिवस, मोदी ने वर्चुअल कॉफ्रेंसिंग की

रायपुर, 7 मार्च। रायपुर के भारतीय जन औषधि केंद्र, खंडेलवाल पाली क्लीनिक, कोटा में रायपुर के लाभार्थियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल बातचीत की। कार्यक्रम में विधायक व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, मुख्य अतिथि सांसद सुनील सोनी संजय श्रीवास्तव प्रवक्ता भाजपा व तमाम भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस अवसर पर डॉ शैलेन्द्र खंडेलवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की. वह अपना अनुभव साझा किया. डॉक्टर खंडेलवाल ने कहा कि जेनेरिक मेडिसिन वह ब्रांडेड मेडिसिन दोनों के रेट में अंतर होता है. दवाई वही है पर दाम बढ़ा दिया जाता है। जिसकी वजह से आम आदमी की जेब पर सीधा प्रभाव पड़ता है। पूरे देश में हर साल 7 मार्च को जन औषधि दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दोपहर 12:30 बजे जन औषधि के लाभार्थियों के साथ-साथ जन औषधि केंद्र मालिकों से बातचीत की।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news