रायपुर

अब तड़ीपार, जिन पर 20 से ज्यादा केस ऐसे हाईकोर अपराधियों की छंटनी इसी हफ्ते
07-Mar-2022 6:25 PM
अब तड़ीपार, जिन पर 20 से ज्यादा केस ऐसे हाईकोर अपराधियों की छंटनी इसी हफ्ते

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 7 मार्च। होली के मद्देनजर इस बाद शहर के दर्जनभर बदमाश तड़ीपार हो सकते हैं। पुलिस ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है, इसी बीच ऐसे अपराधी जिन पर 20 से ज्यादा मामले दर्ज हैं उनकी फाइलें खंगाली जा रही है। जिलाबदर की कार्रवाई के लिए होली के ठीक आठ से दस दिन पहले पुलिस जिलाधीश के पास प्रकरण पेश करेगी। आदेश मिलते ही हार्डकोर अपराधियों को जिले के बाहर किया जाएगा। शहर में चाकूबाजी और सूखे नशे के बढ़ते मामलों के बीच पुलिस ने यह निर्णय लिया है। एक वरिष्ठ अफसर ने संकेत दिए हैं ऐसे अपराधी जिनकी संलिप्तता चाकूबाजी और फिर शांति व्यवस्था में भंग करने में रहती है, ऐसे अपराधियों के रिकार्ड को देखते हुए उन पर सख्ती से कार्रवाई होगी। पिछले साल की तर्ज पर इस साल भी जिलाबदर करने के लिए अपराधियों की फाइलें तैयार होंगी। बताया जा रहा है कई अपराधी ऐसे हैं जिन पर 20 से ज्यादा मामले हैं उन्हीं पर सबसे ज्यादा फोकस है। हाल में धारदार चाकू रखने वालों के खिलाफ अभियान चलाने पर भी उनके नाम सामने आए हैं। किसी तरह के अप्रिय घटना को अंजाम देने के पहले पुलिस ऐसे अपराधियों पर शिकंजा कसेगी। एक करीबी सूत्र के मुताबिक क्राइम ब्रांच के दोबारा से गठन होने के चलते भी हार्डकोर अपराधियों की कुंडली दोबारा खंगालने थानों को निर्देश दे दिए गए हैं। निगरानीशुदा बदमाशों के साथ में ही नई हिस्ट्रीशीट खुलने वाले आरोपियों की निगरानी के लिए टीमों को तैनात किया जाएगा। एंटी क्राइम एंड सायबर यूनिट के अस्तित्व में आने के बाद पुराने बदमाशों के रिकार्ड दूसरे जिलों से भी मंगवाए जाएंगे। हाल में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने वारंटियों के खिलाफ में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में पूर्व में जारी वारंट की तामिली के लिए थानेदारों को फील्ड में निकलने कहा गया है। स्थाई और गैरजमानतीय वारंट की तामिली के लिए आरोपियों की धरपकड़ का प्रयास चल रहा है।

2 हजार से ज्यादा वारंटी शहर में

जिले में दो हजार से ज्यादा वारंटियों की तामिली कराने का दबाव है। थानों में पूर्व में लंबित मामलों में वारंटियों की तलाश पूरी नहीं हो पाई है। लॉक डाउन के चलते भी वारंटियों के पते पर तामिली मुश्किल से हो पाई हैे, ऐसे में होली के मद्देनजर विशेष अभियान चलाने को कहा गया है। चाकूबाजों पर अभियान चलाने के लिए एसपी ने थानेदारों के लिए टारगेट फिक्स किया है। पिछले पंद्रह दिनों में पुराने हिस्ट्रीशीटरों की जांच पड़ताल कर थानेदारों ने कार्रवाई की है।

होली से पहले जिले से बाहर होंगे अपराधी हिस्ट्रीशीट में महिलाएं भी

पुलिस के क्राइम हिस्ट्रीशीट में कई महिलाओं का भी नाम है। लेडी डॉन से चर्चित महिलाओं पर भी पुलिस ने फोकस बढ़ाया है। अपराध जगत में शहर में कई महिलाएं ऐसी है जिनका नाम गांजा कारोबार और फिर शराब के अवैध कारोबार से जुड़ा है, ऐसे में उनकी भी हिस्ट्रीशीट बनाकर निगरानी रखने कहा जा रहा है। शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे, इसलिए पुलिस आने वाले दिनों में सख्त कार्रवाई कर सकती है।

जल्द बनेगी सूची

ऐसे अपराधी जो पूर्व में गंभीर मामलों में संलिप्त रहे हैं। उनकी सूची बनाकर जिलाबदर की कार्रवाई होगी। होली के मद्देनजर शहर में विशेष अभियान चलाया जाएगा।

- तारकेश्वर पटेल, एएसपी सिटी

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news