रायपुर

बस्तर में पूर्व विधायक समेत 5 सौ छोटे-बड़े नेता भाजपा में होंगे शामिल
07-Mar-2022 6:28 PM
बस्तर में पूर्व विधायक समेत 5 सौ छोटे-बड़े नेता भाजपा में होंगे शामिल

संघ परिवार भी सक्रिय 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 7 मार्च। भाजपा प्रदेश में विशेष तौर पर बस्तर में पार्टी को मजबूत बनाने  की दिशा में काम कर रही है। खबर है कि पार्टी की एक पूर्व विधायक समेत करीब 5 सौ छोटे-बड़े नेताओं को भाजपा में शामिल कराने की योजना है। कहा जा रहा है कि यदि सबकुछ ठीक रहा, तो इस माह के आखिरी में दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी में उन्हें पार्टी में प्रवेश कराया जाएगा।

प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी बस्तर के जिलों की बैठक ले रही हैं। वो 12 तारीख को  फिर बस्तर जाएंगी, और नारायणपुर, जगदलपुर, सुकमा व बीजापुर के जिला पदाधिकारियों की बैठक लेंगी। पार्टी के बड़े नेता विशेष रूप से बस्तर और सरगुजा संभाग पर विशेष ध्यान दे रहे हंै। बस्तर की सीटों पर वर्ष-2008 के बाद से भाजपा को लगातार हार का सामना करना पड़ा है। सूत्र बताते हैं कि पार्टी के  रणनीतिकार दूसरे दलों के उपेक्षित नेताओं को अपने साथ लाने की कोशिश में जुटे हुए हैं।

चर्चा है कि बस्तर के एक प्रभावशाली गैर कांग्रेसी पूर्व विधायक ने भाजपा में शामिल होने के लिए अपनी रजामंदी दे दी है। पूर्व विधायक का विशेषकर दक्षिण बस्तर में अच्छा प्रभाव है। वो अलग-अलग सीटों से चुनाव लड़ते रहे हैं। बताया गया कि करीब 5 सौ छोटे-मोटे नेताओं की सूची बनाई जा रही है। जिन्हें भाजपा में शामिल कराया जाएगा। कहा जा रहा है कि बस्तर के नेताओं को राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी में भाजपा में शामिल कराया जाएगा।

दूसरी तरफ, संघ परिवार भी बस्तर में काफी ध्यान दे रहा है, और कथित तौर पर धर्मांतरण के खिलाफ मुहिम चला रहा है। प्रांत प्रचारक प्रेम सिदार यहां विधायकों के साथ लगातार बैठक भी कर रहे हैं, और संघ की सक्रियता को देखते हुए विधानसभा में भी भाजपा धर्मान्तरण को लेकर काम रोको प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news