रायपुर

अभिभाषण पर धन्यवाद, अनुपूरक बजट दोनों एक ही दिन क्यों? विपक्ष की आपत्ति
07-Mar-2022 6:31 PM
अभिभाषण पर धन्यवाद, अनुपूरक बजट दोनों एक ही दिन क्यों? विपक्ष की आपत्ति

कार्यमंत्रणा समिति की बैठक के लिए समिति कक्ष जाते हुए सीएम बघेल, स्पीकर महंत, नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक व अन्य सदस्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 7 मार्च। विधानसभा की कार्यमंत्रणा समिति ने बजट सत्र के लिए सरकारी कामकाज तय कर दिया है। स्पीकर डॉ. चरण दास महंत की  अध्यक्षता में सोमवार को हुई बैठक में समिति ने 9 मार्च को सरकार को बजट पेश करने की अनुमति दे दी है। इससे पहले 8 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव, और तृतीय अनुपूरक बजट पारित किया जाएगा। सरकार की ओर से बताया गया कि आवास एवं पर्यावरण विभाग द्वारा अवैध निर्माण नियमितीकरण संशोधन विधेयक पेश किया जाएगा। इसके अलावा राजस्व विभाग की तरफ से एक विधेयक की सूचना दी गई है। समिति ने विभागवार चर्चा के लिए 11 मार्च से 23 मार्च का समय तय किया है। 23 मार्च को बजट का विनियोग विधेयक पेश करने के बाद 24 को पारित किया जाएगा। संकेत है कि सत्र 23 मार्च तक चलाया जाएगा। इसके लिए देर रात तक भी बैठकें हो सकती हैं।

सदन में चर्चा के दौरान भाजपा के बृजमोहन अग्रवाल ने सत्र की कार्रवाई को लेकर व्यवस्था का प्रश्न उठाया। उन्होंने कहा कि ऐसी क्या इमरजेंसी आ गई है कि अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव, और तृतीय अनुपूरक पर चर्चा एवं पारण एक ही दिन रखा गया है। अजय चंद्राकर ने कहा  राज्यपाल महोदया सत्तापक्ष ने आप पर राजनीति करने का आरोप लगाया है।

विपक्ष ने स्पीकर से राज्यपाल के अभिभाषण के बाद तृतीय अनुपूरक बजट पर चर्चा के लिए समय बढ़ाने मांग की। विपक्ष के विधायकों का कहना था कि बजट सत्र छोटा रखा गया है महज 13 दिन का है। इस वजह से बहुत सारी विषयों पर चर्चा नहीं हो पा रही। विपक्ष का कहना है कोरोना के वजह से पहले भी दो वर्ष सदन की कार्यवाही बाधित रही है। इस पर स्पीकर ने  विचार करने का आश्वासन दिया पर  असंतुष्ट विपक्ष ने सदन का बहिर्गमन कर दिया। इसके बाद सदन की कार्यवाही मंगलवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news