रायपुर

राजधानी का प्रदूषण नापने आधा दर्जन मॉनिटरिंग स्टेशन
08-Mar-2022 5:05 PM
राजधानी का प्रदूषण नापने आधा दर्जन मॉनिटरिंग स्टेशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 मार्च।
रायपुर के औद्योगिक क्षत्रों में वायु गुणवत्ता जांच के लिए आधा दर्जन मॉनिटरिंग स्टेशन की स्थापना की गई है। यह जानकारी पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा ने जानना चाहा कि औद्योगिक क्षेत्र उरला, सिलतरा, भनपुरी सहित रायपुर शहर में पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा कहां-कहां वायु गुणवत्ता की जांच के लिए संयंत्रों की स्थापना की गई है? इसके जवाब में वन मंत्री ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र उरला, सिलतरा, भनपुरी सहित रायपुर शहर की परिवेशीय वायु गुणवत्ता मापन के लिए आधा दर्जन मॉनिटरिंग स्टेशन की स्थापना की गई है।

अकबर ने यह भी बताया कि ये स्टेशन नगर निगम जोन कार्यालय खमतराई, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट भाठागांव, जिला अस्पताल पंडरी, वूलवर्थ इंडिया लिमिटेड सरोरा, उरला, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी कबीर नगर और टाटीबंध एम्स में स्थापित किए गए हैं। उक्त मॉनिटरिंग स्थलों पर रेसपाईरेबल डस्ट सैम्पलर यंत्र स्थापित किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news