रायपुर

प्रश्न लगते ही फैक्ट्री में हो जाता है पॉउडर छिडक़ाव, बाद में स्थिति जस की तस
08-Mar-2022 6:07 PM
 प्रश्न लगते ही फैक्ट्री में हो  जाता है पॉउडर छिडक़ाव, बाद में स्थिति जस की तस

सीमेंट फैक्ट्री से सल्फर डाईऑक्साइड निकलने पर बहस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 8 मार्च। बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में उद्योगों से निकलने वाले सल्फर डाईऑक्साइड के प्रदूषण को लेकर विपक्ष के विधायकों ने सदन समिति से मौका मुआयना करने की मांग की, तो पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर ने इसे खारिज कर दिया। उन्होंने बताया कि प्रदेश से सभी सीमेंट और पॉवर प्लांट में 2024 तक इसे रोकने वाले उपकरण स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रश्नकाल में यह मामला उठाते हुए जोगी कांग्रेस के प्रमोद शर्मा ने कहा कि सोनाडीह में स्थापित न्यू विस्टा सीमेंट संयंत्र से सल्फर डाईऑक्साइड बड़ी मात्रा में निकल रहा है। जो प्रदूषण फैला रहा है। मेरे द्वारा विस में प्रश्न लगाते हुए संयंत्र प्रबंधन ने सल्फर डाईऑक्साइड पर  एक अलग तरह का पॉउडर का छिडक़ाव कर रहा है। मैं जानना चाहता हूं कि सल्फर डाईऑक्साइड कहां फेंका जा रहा है। पर्यावरण मंत्री ने कहा कि हम वहां सल्फर के असर को समाप्त करने पॉउडर का छिडक़ाव करवा रहे हैं।

इस पर शर्मा ने इस छिडक़ाव के भौतिक सत्यापन के लिए मौके पर जाने के लिए अनुमति देने की मांग की। इस पर स्पीकर महंत ने कहा  कि आप नहीं जा सकते। भाजपा के बृजमोहन अग्रवाल ने हस्तक्षेप किया, और कहा कि प्रमोद शर्मा विधानसभा के सदस्य हैं। उनके क्षेत्र का मामला है। लोगों की तकलीफ को देखते हुए उन्हें जाने देना चाहिए। रोका नहीं जा सकता। स्पीकर ने कहा कि जाएं मुझे कोई

आपत्ति नहीं। इस पर जोगी कांग्रेस के ही धर्मजीत सिंह ने कहा कि अध्यक्षजी आपको चिंता करनी चाहिए। बड़े उद्योगपति हैं उनका कुछ नहीं होगा, लोगों को तकलीफ होगी, विधायक छिडक़ाव की प्रक्रिया देखना चाहते हैं। अकेले नहीं, तो पक्ष-विपक्ष के तीन विधायकों को ही नामजद कर दें। मंत्री अकबर ने कहा कि लाइमक्लोजिंग एक सतत प्रक्रिया है। वहां पर सल्फर डाईऑक्साइड की मात्रा कम है इसलिए अनावश्यक रूप से जांच की जरूरत नहीं। सिंह ने अध्यक्ष से बड़ा दिल दिखाकर निरीक्षण की अनुमति देने का आग्रह किया। भाजपा के बृृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्र के लोग प्रदूषण के चलते दमे से पीडि़त हैं। संयंत्रों द्वारा कैमिकल नदियों में भी छोड़ा जा रहा है। शिवरतन शर्मा ने कहा कि पूरा जिला प्रदूषण का शिकार है। कंपनी को दो बार नोटिस दिया गया, और उसके बाद प्रकरण नस्तीबद्ध कर दिया गया। श्रम मंत्री शिवडहरिया ने कहा कि अनावश्यक रूप से सनसनी फैलाई जा रही है। भाजपा के सौरभ सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार ने प्रदेश के सभी बिजली संयंत्रों में मार्च 22 तक प्रदूषण विरोधी एफजीडी मशीन लगाने के निर्देश दिए हैं, लेकिन अब तक किसी ने नहीं लगाया। इस पर मोहम्मद अकबर ने कहा कि एफजीडी लगाने वर्ष-2024 तक का समय है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news