रायपुर

स्कूटी से आ रहीं विधायक छन्नी साहू को गेट पर रोका, हंगामा
09-Mar-2022 4:35 PM
स्कूटी से आ रहीं विधायक छन्नी साहू को गेट पर रोका, हंगामा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 मार्च।
कांग्रेस विधायक छन्नी साहू को विधानसभा गेट पर  रोके जाने के मामले पर बुधवार को विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। इस पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि विधानसभा में प्रवेश की प्रक्रिया निर्धारित है, और यह कोई गंभीर मसला नहीं है। बाद में प्रमुख सचिव चंद्रशेखर गंगराड़े वहां पहुंचे। प्रमुख सचिव से विधायक की चर्चा के बाद मामला शांत हुआ।

प्रश्नकाल शुरू होते ही विपक्ष के सदस्यों ने कांग्रेस विधायक छन्नी साहू को गेट पर रोके जाने को लेकर नाराजगी जताई। भाजपा सदस्य इसके लिए कलेक्टर-एसपी पर दोषारोपण करने लगे। जनता कांग्रेस के विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि महिला विधायक छन्नी साहू स्कूटर  से आ रही हैं। कौन से किताब में लिखा है कि कार से ही आना है।

भाजपा सदस्य रंजना साहू ने कहा कि यह महिलाओं का अपमान है। विधानसभा अध्यक्ष ने सदस्यों को शांत करते हुए कहा कि विधानसभा में प्रवेश की प्रक्रिया निर्धारित है। सदस्यों को कार पास भी जारी किया गया है। किसी को दोपहिया वाहन से आना है, तो एक नंबर द्वार से प्रवेश की अनुमति है। ऐसे में व्यवस्था को अव्यवस्थित करना ठीक नहीं है।

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि सदस्यों को आने से रोका नहीं जा सकता है। यह विशेषाधिकार हनन का मामला है। इस पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत ने कहा कि यह गंभीर मसला नहीं है, और उन्होंने प्रमुख सचिव को विधायक से चर्चा के लिए भेजा। प्रमुख सचिव से चर्चा के बाद कांग्रेस विधायक ने प्रवेश किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news