रायपुर

क्राइम की नई यूनिट में 60 अफसर-कर्मचारी, कई पुराने चेहरे भी लौटे, लोकल मुखबीरों की फिर से तलाश
09-Mar-2022 4:42 PM
क्राइम की नई यूनिट में 60 अफसर-कर्मचारी, कई पुराने चेहरे भी लौटे, लोकल मुखबीरों की फिर से तलाश

नए यूनिट के गठन होने के बाद चार स्पेशल विंग करेगा काम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 मार्च।
जिले में नए सिरे से क्राइम ब्रांच के गठन के बाद चार स्पेशल विंग अपराधियों पर अंकूश लगाने तैयार है। एंटी क्राइम यूनिट में पुलिस ने चार स्पेशल विंग सायबर यूनिट , मोबाईल/डाटाबेस यूनिट, नारकोटिक्स यूनिट और नारकोटिक्स यूनिट को शामिल करने के साथ अफसर व कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ा दी है। नए यूनिट में अब कुछ पुराने चेहरों के वापसी करने की भी खबरें बाहर आई है। तीन साल पहले क्राइम ब्रांच भंग होने के समय अलग-अलग थानों में वापस किए गए पुराने कर्मचारियों के साथ नई टीम मेंबरों को शामिल कर तालमेल बिठाने का प्रयास है। लॉक डाउन का लंबा वक्त गुजरने के साथ में पुलिस का मुखबीर तंत्र शहर में काफी प्रभावित रहा है। लोकल मुखबीरों की संख्या भी घटी है ऐसे में पुराने चेहरों के लौटने के साथ मुखबीरी तंत्र को भी मजबूत करने के लिए कहा जा रहा है। प्रभारी एएसपी क्राइम अभिषेक माहेश्वरी अके नेतृत्व में ‘‘एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट काम करेगा। बताया गया है, सायबर यूनिट में कुल 15 अधि./कर्म. कार्य करेंगे, जिनका कार्य थानों को अपराधों में सी.डी.आर.लोकेशन, मोबाईल डाटाबेस संबंधी जानकारी देने की भूमिका रहेगी। मोबाईल/डाटाबेस यूनिट में 09 अधि./कर्म. कार्य करेंगे, जिनका कार्य तरीका वारदात के आधार पर संगठित/बाहरी गिरोह को चिन्हांकित करने का होगा। नारकोटिक्स यूनिट में 06 सदस्यीय अधि./कर्म. की यूनिट है, जिनका मुख्य कार्य प्रतिबंधित नशीली टेबलेट/सिरप की अवैध रूप से खरीदी-बिक्री, मादक पदार्थ गांजा एवं अन्य मादक पदार्थो की रोकथाम सहित अन्य राज्य व जिलों से आने वाले मादक पदार्थो की तस्करी के विरूद्ध प्रभावशील होगी। चौथे यूनिट में पुलिस ने प्रॉपटी ऑफेंस एण्ड हीनियस ऑफेंस के केस शामिल कर जांच कार्रवाई की टीम बनाई है। सबसे ज्यादा 33 अधि./कर्म. कार्य करेंगे। जिनका मुख्य कार्य संपत्ति संबंधी अपराध चोरी, नकबजनी, लूट, डकैती तथा शरीर संबंधी अपराध जैसे हत्या, हत्या का प्रयास व चाकूबाजी की घटनाओं को रोकना होगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news