रायपुर

पटवारी ने मांगी घूस, असिस्टेंट मांग रहा रकम, फुटेज हुआ वायरल
09-Mar-2022 4:43 PM
पटवारी ने मांगी घूस, असिस्टेंट मांग रहा रकम, फुटेज हुआ वायरल

कार्रवाई की मांग करने कलेक्टर से शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 मा
र्च।  मोवा के पटवारी के कार्यालय में घूसखोरी का मामला सामने आया है। आरोप है जमीन संबंधी मामले में पटवारी ने घूस देने को कहा। घूस नहीं देने पर असिस्टेंट ने काम रोक दिया। संजीव अग्रवाल ने कलेक्टर के नाम से शिकायत भेजकर कार्रवाई की मांग की है। 8 मार्च को पटवारी मोवा कार्यालय से एक वीडियो वायरल हुआ है। इसी विडियो के आधार पर कलेक्टर से कार्रवाई की मांग की गई है। विडियो में दिख रहा है कि असिस्टेंट से काम कराने के एवज में रकम के बारे में पूछा जा रहा है। बार-बार रकम को लेकर बाचतीत के अंश है। कार्यालय में असिस्टेंट द्वारा ही सब काम संभालने और रुपये मांगने के फुटेज बताए जा रहे हैं। हालांकि पटवारी कार्यालय की ओर से इस विडियो के बारे में कोई पुष्टि नहीं की गई है।

शिकायतकर्ता का कहना है कि पटवारी मोवा रायपुर द्वारा एक नामांतरण आदेश के उपरांत अभिलेख दुरुस्ती  के लिए अपने असिस्टेंट को पैसे देने के लिए कहा गया। उसके बाद असिस्टेंट द्वारा पैसा मांगा गया  जिसका मेरे द्वारा भ्रष्टाचार को उजागर करने हेतु  विडियो बनाया गया है। दोपहर बारह बजे की तस्वीरें कैमरे में कैद की है। कलेक्टर को शिकायत में कहा गया कि, जो पटवारी के पास अपना काम करने जाते हैं उनको ऐसी परेशानी ना उठानी पड़े मुझे आशा ही नहीं विश्वास है कि आप ऐसे घूसखोर पटवारी एव असिस्टेंट वह शासकीय है या आ शासकीय की है वह कह नहीं सकता। भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई करें। इस मामले में फिलहाल कलेक्टर सौरभ कुमा रकी ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।  इस मामले को लेकर कलेक्टर से फिलहाल संपर्क नहीं हो सका। पटवारी से भी इस मामले में संपर्क करने की कोशिश की गई। फोन लगाने पर उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news