रायपुर

पंचायत सचिवों ने किया प्रदर्शन, कर रहे नियमितीकरण की मांग
09-Mar-2022 6:03 PM
पंचायत सचिवों ने किया प्रदर्शन, कर रहे नियमितीकरण की मांग

रायपुर, 9 मार्च। प्रदेश के 10568 पंचायत सचिव  ने अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर बुधवार को राजधानी रायपुर के बूढ़ातालाब धरना स्थल पर प्रदर्शन किया। पंचायत सचिव संघ के प्रांतीय अध्यक्ष तुलसी साहू ने बताया की ग्रामीण अंचल में शासन के समस्त योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य जिम्मेदारी के साथ पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे है । संगठन द्वारा अपनी लम्बित मांग शासकीयकरण के संबंध में दिनांक  दिसम्बर 2020 से 23 जनवरी 2021 तक कुल 26 दिन शासन का ध्यानाकर्षण करने हेतु गांधीवादी तरीके से शांति पूर्वक आंदोलन किया था । पूर्व में माननीय पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव के आश्वासन पश्चात् दिनांक  जनवरी 2021 को हडताल स्थगित कर दिया गया ।  24 जनवरी 2021 को मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री  को प्रदेश पंचायत सचिव संगठन का प्रतिनिधि मण्डल के चर्चा में  मुख्यमंत्री द्वारा  दिसम्बर 2021 में शासकीयकरण करने का वादा किया गया था किंतु माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  द्वारा वादा किये गये वादे के दो महीने बीत जाने के बाद भी हमें शासकीयकरण करने के संबंध में कोई सकरात्मक पहल नहीं की गई। बुधवार को विधानसभा का घेराव करने से पहले ही इन्हें हिरासत में लेकर अफसरों ने ज्ञापन ले लिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news