रायपुर

नए उत्साह जगा गया आगाज 2022 राजस्थानी, सूफी गानों की रही धूम
09-Mar-2022 6:04 PM
नए उत्साह जगा गया आगाज 2022 राजस्थानी, सूफी गानों की रही धूम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 मार्च। रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन के 53 साल पूरे होने पर रामस्वरूप निरंजन धर्मशाला में ‘आगाज 2022 ’ का आयोजन किया गया। आगाज 2022 में सांस्कृतिक कार्यक्रम, कपल डांस, बच्चों के लिए गेम्स का अयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री डॉ. विनय जयसवाल, अध्यक्षता अमर परवानी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स थे। विशेष अतिथि के रुप में संजय कानूगा और भूपेश भाई पोपट उपस्थित थे।

राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त विधायक विनय जायसवाल ने कहा की कोविड-19 से उभरते हुए आगाज 2022 एक खास उम्मीद लेकर आया है। हमारे देश के विभिन्न संस्कृतियों में से एक राजस्थान थीम से भरा यह उमंग भरा सांस्कृतिक कार्यक्रम है।

  चेंबर अध्यक्ष अमर परवानी ने कहा कि रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन का यह कार्यक्रम आने वाले कल का आगाज है। यह आगाज हमारे व्यापार हमारे परिवार के लिए उम्मीदों से भरा रहें।  रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी ने कहा कि वर्ष 2022 हर व्यापारी हर परिवार के लिए व्यापारियों का व्यापार बढ़े और वर्ष 2022 में हमें परिवारिक माहौल में जीने का अवसर मिले।

एसोसिएशन के सचिव अनिल दुग्गड ने बताया कि आगाज 2022 में लकी ड्रा में 100 से ज्यादा परिवारों को गिफ्ट हैंपर पोपट नमकीन दिए गए। लकी कूपन में प्रथम पुरस्कार के रुप में विशेष अतिथि संजय कनूंगा द्वारा सोने की अंगूठी व तीन चांदी के सिक्कों का भी वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में राजस्थान बाड़मेर से आए सुखदेव एंड ग्रुप द्वारा राजस्थानी, सूफी व बॉलीवुड के गानों का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रायोजक कोलकाता ट्यूब सेंटर, विनस पाइप फिटिंग, डायमंड स्टील, गौतम इंडस्ट्रीज, पटेल मिशनरी एंड हार्डवेयर, एशियन ट्रेडर्स ,रजत गु्रप एंड इंडस्ट्रीज वेंकटेश्वर बालाजी स्कूल, एएस ज्वेलर्स संजय कानूगा, भूपेश पोपट(पोपट नमकीन), कोषाध्यक्ष पीयूष जेठवा, कार्यक्रम समिति के गोविंद अग्रवाल, हरसुख पटेल, प्रवीण पुरोहित ,अशोक यादव, मनोज जैन, विक्रम व्यास, अमित अग्रवाल, पवन लूनिया ,हंन्साराम चौधरी, एसपी बैद, सोहेब अंसारी, नरसिंह प्रजापति, जोगाराम माली,  महेश खूबचंदानी, भाविन शाह, अमित सुराना,  दिनेश पटेल, प्रदीप पगरिया एवं सभी परिवार एसोसिएशन के सदस्यों की भूमिका महत्वपूर्ण रहीं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news