रायपुर

होली में 7 करोड़ का लक्ष्य, लोवर ब्रांड का टोटा अभी से
09-Mar-2022 6:08 PM
 होली में 7 करोड़ का लक्ष्य, लोवर ब्रांड का टोटा अभी से

दुकानों में नाममात्र के ही ब्रांड काउंटर में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 मार्च। प्रदेश की राजधानी में होली के मद्देनजर सात करोड़ रुपये से भी ज्यादा शराब बिक्री का लक्ष्य साधा गया है। आबकारी विभाग दुकानों में शराब के स्टॉक की सप्लाई एक हफ्ता पहले हो जाने दावे कर रहा है लेकिन दुकानों के काउंटर में शौकीनों के लिए अभी से मुसीबत बढ़ गई है। अंग्रेजी शराब दुकान के काउंटर में पसंद की शराब का संकट हो गया है। खासकर से लोवर-चीपर ब्रांड में शौकीनों को उनकी मांग के अनुरूप शराब नहीं मिल पा रहा है। लोवर ब्रांड में बिकने वाले गोवा व्हिस्की का सबसे ज्यादा टोटा हो गया है, इस वजह से शौकीन देशी की तरफ रूख बना रहे हैं। एक करीबी सूत्र का कहना है ज्यादातर शराब दुकानों में स्टाक का सार्टेज बताकर भी प्लेसमेंट कर्मी शौकीनों को वापस लौटा रहे हैं। जिन दुकानों में शराब का स्टॉक है भी वहां पसंद का पव्वा बेचने के लिए ओवर रेट भी वसूल करने की शिकायतें है। होली के मद्देनजर रायपुर जिले में ही सात करोड़ रुपये से ज्यादा की शराब बिक्री के अनुमान के मद्देनजर स्टाक भेजने निर्णय लिया गया है। इस बीच अवैध कारोबार करने वाले पुराने कोचियों पर भी लगाम कसने सर्किल में निर्देश दिए गए हैं। दूसरे राज्यों से निर्मित ब्रांड के ज्यादा से ज्यादा खपत होने की स्थिति में आबकारी का लक्ष्य प्रभावित हो सकता है। जिले के बार्डर के रास्तों में अब आबकारी अफसरों ने निगरानी बढ़ा दी है। देहात के हिस्सों में कई पुराने कोचिए हैं जिन्हें मोटा कमीशन देकर दूसरे राज्य खासकर महाराष्ट्र, हरियाणा और पंजाब ब्रांड की शराब खपाने गिरोह सक्रिय हैं। बता दें पूर्व में डीडी नगर पुलिस और फिर इसके बाद आबकारी विभाग की ही कार्रवाई में ड्राई डे 26 जनवरी के मौके पर बाहर से लाया गया स्टॉक जब्त किया गया था। इस कार्रवाई के बाद से भी शक है कि बाहरी लोग होली के चलते प्रदेश के तमाम जिलों में नेटवर्क बना चुके हैं। आबकारी को झांसा देकर बड़े स्तर पर दूसरे राज्य की शराब खपाए जाएंगे।

चिल्ड बीयर नहीं, पैसे वसूल

शराब दुकानों में गर्मी बढऩे के बाद अब चिल्ड बीयर की भी डिमांड बढ़ गई है लेकिन शराब दुकानों में ज्यादातर जगहों में फ्रीजर खराब होने की वजह से ठंडा बीयर नहीं मिल रहा। गर्म बीयर बेचकर कर्मचारी तय कीमत वसूल कर रहे हैं। जिन दुकानों में नए फ्रीजर भेजे भी गए हैं वहां भी गर्म बीयर बेचा जा रहा है। कई बार दुकान के कर्मचारी यहां पर बिजली गुल होने का बहाना करते हैं। शौकीनों को पूरा पैसा देने के बाद भी सही बोतल नहीं मिलता।

भांग की दुकान में रौनक बढ़ी

शराब दुकानों में भीड़ बढऩे के साथ अब भांग की दुकानों में रौनक बढ़ गई है। होली के एक हफ्ते पहले भांग खरीदी के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। गोल बाजार और नर्मदा पारा स्थित भांग दुकान में होली के लिए भांग की खपत सबसे ज्यादा रहती है। भांग के लिए आबकारी विभाग दो दिनों के लिए स्टॉक बढ़ाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news