रायपुर

लोक-बज़ट’ कम, ‘फेक-बजट’ ज्यादा- भाजपा, बजट से राज्य का सर्वागीण विकास होगा-कांग्रेस
09-Mar-2022 6:12 PM
 लोक-बज़ट’ कम, ‘फेक-बजट’ ज्यादा- भाजपा, बजट से राज्य का सर्वागीण विकास होगा-कांग्रेस

रायपुर, 9 मार्च। प्रदेश भाजपा इकाई ने कहा है कि कांग्रेस सरकार के चौथे बजट को लोक-लुभावन घोषणाओं का पुलिंदा है जिसमें प्रदेश की जनता को राहत देकर विकास की ठोस पहल की इच्छाशक्ति का नितांत अभाव है। भाजपा ने कहा कि लेकिन प्रदेश की जनता इस राजनीतिक पाखंड को भलीभाँति समझ रही है। यह  ‘लोक-बज़ट’ कम, ‘फेक-बज़ट’ ज़्यादा है।

पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर और बृजमोहन अग्रवाल ने भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि  बजट सिर्फ खानापूर्ति है। किसी भी वर्ग को संतुष्ट करने में सरकार नाकाम रही है। पूंजीगत व्यय पर ध्यान नहीं दिया गया है। सरकार किसानों की बात करती है लेकिन किसानों को लेकर कोई भी दूर दृष्टि बजट में दिखाई नहीं दे रही है। नक्सलवाद के उन्मूलन को लेकर भी कोई भी योजना सरकार ने नहीं बनाई।

प्रदेश महामंत्री त्रय नारायण चंदेल, भूपेंद्रसिंह सवन्नी और किरण देव ने कहा कि प्रदेश सरकार के इस बज़ट में कुछ भी नया नहीं है और हर मोर्चे पर विफलताओं का बोझ ढोती प्रदेश सरकार ने आधे-अधूरे मन से जिन कामों को करने की बात कही है, उसमें उसके विजऩ का सर्वथा अभाव नजऱ आ रहा है।

भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत ने महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा और उन्नति के समुचित व समान अवसरों के लिहाज़ से प्रदेश सरकार के बज़ट को पूरी तरह निराशाजनक बताया।

किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि सरकार ने किसानों के जीवन-स्तर के उठाने और खेती-किसानी के काम को सुगम और लााभपरक बनाने का कोई संकल्प इस बज़ट में व्यक्त नहीं किया है।

भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने कहा कि व्यावसायिक परीक्षा मंडल और लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में छात्रों को परीक्षा शुल्क में छूट देने की घोषणा करके प्रदेश की युवा प्रतिभाओं को झुनझुना थमाने का काम भूपेश सरकार ने किया है।

अजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नवीन मार्कण्डेय व अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम ने प्रदेश सरकार के बज़ट को निराश करने वाला बताया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news