रायपुर

सिलेंडर में आग से अफरा-तफरी, रेत छींटा और पानी की बौछार के बाद स्थिति पर काबू, छह लोगों का परिवार सहमा
10-Mar-2022 4:52 PM
सिलेंडर में आग से अफरा-तफरी, रेत छींटा और पानी की बौछार के बाद स्थिति पर काबू, छह लोगों का परिवार सहमा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 मार्च । 
बीरगांव स्थित आजाद चौक के एक मकान में गुरूवार के दोपहर सिलेंडर में आग लगने से हडक़ंप मच गया। अफरा-तफरी के माहौल में कई लोग मकान से भाग खड़े हुए। सिलेंडर में आग का धुंआ उठने के बाद फौरन आस पड़ोस के लोगों ने रेत छींटा और फिर पानी की बौछार कर स्थिति काबू में लेने कोशिश की। इसके थोड़े देर बाद फायर बिग्रेड अमला आने के बाद स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रण में लिया जा सका। सिलेंडर की आग बुझने के बाद वहां लोगों ने राहत की सांस ली। जिस वक्त सिलेंडर में आग लग जाने की खबर फैली, मकान में रहने वाले पांच से छह लोगों का परिवार सहम गया। पौन घंटे की मशक्कत के बाद परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली। बताया गया दोपहर बारह बजे सिलेंडर में आग लगने से माहौल बिगड़ा था। पुलिस के बुलाने पर पता चला है यहां पांच से छह लोग अलग- अलग कमरा लेकर किराए से रहते हैं। बाड़ा जैसे मकान परिसर में एक शख्स सुबह सिलेंडर लेकर पहुंचा था। एजेंसी ने बिना जांच के सिलेंडर दे दिया। जब इस सिलेंडर में युवक ने रेगूलेटर लगाकर उसे चालू किया, तुरंत सिलेंडर के ऊपर आग लग गई। आग पकड़ते ही डर के मारे युवक वहां से भाग खड़े हुआ। शोर मचाने के बाद आसपास के लोग आग बुझाने में जुटे।

सिलेंडर के फट जाने के डर से महिलाओं और बच्चों को मकान खाली करने को कहा गया। परिवार के घर से बाहर निकल जाने के बाद खाली कमरे में रखे सिलेंडर के आग के रेसक्यू किया जा सका।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news