रायपुर

पेपर स्प्रे मारकर बाइक-मोबाइल लूटने वाले दबोचे गए
10-Mar-2022 4:54 PM
पेपर स्प्रे मारकर बाइक-मोबाइल लूटने वाले दबोचे गए

होली में बैंक आने वालों को निशाना बनाने कर रहे थे प्लानिंग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 मार्च।
अभनपुर इलाके में पेपर स्प्रे मारकर लोगों से बाइक और मोबाइल लूटने वाले दो शातिर बदमाशों को पकड़ा गया है। चोरी किए गए एक्टीवा वाहन में संदिग्ध हालत में देखे जाने के बाद पुलिस ने संदेहियों को दबोचा। इसके बाद पूछताछ करने पर सूनसान जगहों में लूटपाट करने का खुलासा हुआ। गुरूवार को टीआई ए.अहमद अंसारी ने मामले का खुलासा कर आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की। आरोपी चंद्रप्रकाश उर्फ छोटू उर्फ चुराली, बेंद्री

भुपेंद्र उर्फ गरीब धीवर , मंदिर हसौद को संदिग्ध होलत में घूमते दबोचा। जब उनसे सख्ती से पूछताछ की तभी उनके द्वारा बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में योजना बनाने के बारे में पता चला। इनसे पूछताछ करने पर आठ लूट और चोरी के दो मामलों का खुलासा हुआ। टीआई अंसारी ने बताया कि आरोपी सूनसान जगहों में जाकर अकेले बाइक सवार को निशाना बनाते थे। उन्होंने पेपर स्प्रे मंगवा रखा था। स्प्रे मारते ही बाइक सवार के हड़बड़ाने के बाद बाइक और मोबाइल लूटकर भाग जाते थे। इलाके में इस तरह की शिकायतें मिलने के बाद से पुलिस आरोपियों की खोजबीन में लगी हुई थी। दो संदिग्ध लोगों के इलाके में घूमने का पता चला तभी गश्त टीम ने दबिश देकर उन्हें दबोच लिया। आरोपियों के पास से, एक एक्टीवा, एक मोटर साइकिल, पांच मोबाइल फोन बरामद किया गया। कार्रवाई में थाना से सब इंस्पेक्टर मनीष बाजपेयी के साथ बीएम साहू और स्टाफ कर्मचारियों की अहम भूमिका रही।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news