रायपुर

दहन के वक्त पर पाबंदी तय, हुड़दंग रोकने गलियों में घुसेगी फोर्स, इस बार अलग से पिंक गश्त की टीमें भी दौड़ेंगी
10-Mar-2022 6:13 PM
दहन के वक्त पर पाबंदी तय, हुड़दंग रोकने गलियों में घुसेगी फोर्स, इस बार अलग से पिंक गश्त की टीमें भी दौड़ेंगी

सजने लगी बताशों की दुकानें...बताशों की ये माला होली के दिन हुलियारों को पहनाई जाती है। अभी प्रति माला 20-30 रूपए की दर से बिक रही है। आने वाले दिनों में दर और बढ़ेगी।

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 मार्च। लॉक डाउन खुलने के बाद इस बार होलिका दहन का आयोजन बड़े स्तर पर होने वाला है। शहर के कंटेनमेंट जोन मुक्त किए जाने के बाद गली मोहल्लों में होलिका दहन के लिए लोग अभी से जुट गए हैं, इसी बीच पुलिस व जिला प्रशासन की टीम सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने कवायद तेज किए हुए है। अनलॉक शहर में इस बार भी हालिका दहन के लिए समय की पाबंदी रखने फरमान जारी हो सकता है। शाम 7 से लेकर 8 बजे के बीच होलिका दहन की अनुमति दी जा सकती है। घनी आबादी वाले हिस्सों में पुलिसिया गश्त टीमें तैनात होंगी। एक अफसर ने बातचीत में कहा इस बार सुरक्षा का दोहरा दबाव होगा। एक वर्ग विशेष के द्वारा भी धार्मिक त्योहार के लिए बड़े आयोजनों की तैयारियां चल रही है ऐसे में सुरक्षा बलों की संख्या पहले से ज्यादा होगी। कोरोना संक्रमण काल के दौरान शहर के दो सौ से ज्यादा हिस्से कंटेनमेंट जोन में शामिल रहे थे। पिछले दो सालों में कंटेनमेंट जोन के निर्देश लागू किए जाने के बाद पाबंदी इलाकों में किसी भी तरह का आयोजन नहीं हो सका, लेकिन इस बार सब कुछ सामान्य स्थिति में है। जिस तरह से होली बाजार सजे हैं और लोगों की अभी से भीड़ जुट रही है, होली पर्व के लिए लोगों में अच्छा खासा उत्साह नजर आ रहा है। होली मनाने के दौरान शरारती मुसीबत बढ़ा सकते हैं। हाल के दिनों में भीड़ बढ़ाकर जश्र मनाने के नए ट्रेंड ने कहीं न कहीं पुलिस के लिए चिंता बढ़ाई है। खासकर से चाकूबाजी की घटनाओं को लेकर मामला गंभीर है। पुलिस होली के ठीक पहले वाहनों की चेकिंग बढ़ाने तैयारी में है। दोपहिया वाहनों के साथ इस बार मालवाहकों और सवारी वाहनों की भी जांच पड़ताल होगी। होली बाजार में पुलिस द्वारा सादी वर्दी में पुलिस को उतारा जाएगा। ऐसे गिरोह जो भीड़ के माहौल में उठाईगिरी और पर्स गायब करते हैं, उनका तरीका देखते हुए संदिग्ध चेहरों की पड़ताल करेगी।

महिलाओं से छेड़छाड़ नहीं होगा बर्दाश्त

इस बार पुलिस ने पिंक गश्त की टीम अलग से तैनात किए हैं। महिला पुलिस अफसरों व कर्मचारियों की चारपहिया वाहनों के साथ दोपहिया गश्त में बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई चल रही है। होली के माहौल में राह चलने वाली युवतियों और महिलाओं से किसी भी तरह का दुव्र्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महिला सुरक्षा बलों के साथ गली मोहल्लों में पिंक गश्त के मेंबर संदिग्धों के जमावड़े पर सख्ती बरतेंगे।

 

 

 

चेक पोस्ट और टोल पर जांच पड़ताल

गांजा तस्करी रोकने के लिए पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश के तमाम जिलों में चेक पोस्ट बनाए हैं। एंटी क्राइम एंड सायबर यूनिट के अस्तित्व में आने के बाद चेक पोस्ट और फिर शहर में मौजूद टोल में संदिग्ध वाहनों के लिए जांच पड़ताल पहले से तेज होगी। गांजा, चरस और अफीम जैसे मादक पदार्थों का चलन राजधानी में तेजी से बढ़ा है, ऐसे में वरिष्ठ अफसर इस तरफ भी कार्रवाई के लिए योजना बना रहे हैं।

शराब दुकानों ने बढ़ा दिए संवेदनशील क्षेत्र

राजधानी में इस बार संवेदनशील इलाके बदल गए हैं। बताया जा रहा है कई नए हिस्से ऐसे हैं जहां पर शराब दुकानें खुलने के बाद हिंसक घटनाएं बढ़ी है। ऐसे में पुलिस अब नए सिरे से संवेदनशील जगहों की सूची बनाकर वहां अड्डेबाजी और शराबियों के जमावड़े पर कार्रवाई के लिए अभियान चलाने निर्देश दे दिए हैं। इस निर्देश के बाद थानेदार लगातार आम जगह शराब पीने और पिलाने वालों के खिलाफ आबकारी एक्ट में कार्रवाई शुरू की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news