रायपुर

दूसरी बार का विधायक हूं, जांच नहीं हुई तो दुर्भाग्य है, कांग्रेस के दलेश्वर साहू की पीड़ा, चेतावनी भी कि अवैध पंप चलने नहीं दूंगा
10-Mar-2022 6:15 PM
दूसरी बार का विधायक हूं, जांच नहीं हुई तो दुर्भाग्य है, कांग्रेस के दलेश्वर साहू की पीड़ा, चेतावनी भी कि अवैध पंप चलने नहीं दूंगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 मार्च। राजनांदगांव जिले में बॉयोडीजल पंप खोलने की अनुमति को लेकर कांग्रेस के ही विधायक दलेश्वर सिंह ने खाद्य मंत्री अमरजीत भगत को घेरा। साहू ने भगत के द्वारा इन्हें बंद करने की घोषणा न करने पर यहां तक कह दिया कि जिले में अवैध पंप को चलने नहीं दूंगा चाहे जो हो।

गुरूवार को प्रश्नकाल में दलेश्वर साहू ने जानना चाहा कि राजनांदगांव जिले में बॉयोडीजल पंप (खरीदी-बिक्री केन्द्र) स्थापित करने के लिए केन्द्र, और राज्य के कौन-कौन से निर्देशों का पालन किया गया है। मंत्री भगत ने बताया कि अप्रैल 2019 को केन्द्र से जारी 16-17 बिन्दूओं के निर्देश का पालन राज्य में किया जा रहा है। इस पर साहू ने कहा कि एक भी बिन्दू का पालन नहीं हुआ है, और एजेंसियां स्थापित हो गई हैं। आखिर किन निर्देशों से इनको अनुमति दी गई है। मंत्री ने बताया कि केन्द्र व राज्य उक्त बिन्दूओं के आधार पर मिले आवेदन और पूरी प्रक्रिया का पालन होने के बाद खाद्य सचिव द्वारा स्थापित करने की अनुमति दी जाती है। विधायक साहू ने तीखे लहजे में कहा कि किसी भी निर्देश का पालन नहीं हुआ है, और मैं यह बर्दाश्त नहीं करूंगा। इन बॉयोडीजल पंप को बंद कराएं या जांच कराएं। क्योंकि यहां महाराष्ट्र से अवैध तरीके से आया डीजल बिकता है। मंत्री भगत ने कहा कि आपके शिकायत पर कलेक्टर ने जांच कराकर कार्रवाई कर दी है। साहू ने कहा बिल्कुल नहीं हुई है। यदि यह नहीं रूका तो दूसरा रास्ता अपनाऊंगा। मंत्री ने कहा कि 7 फर्मो ने पंप स्थापित करने आवेदन दिया था। इनमें से 4 केन्द्र राजनांदगांव, डोंगरगांव, डोंगरगढ़, छूरिया में स्थापित हैं। और कलेक्टर में जांच के बाद बंद करने के निर्देश दे दिए हैं। दलेश्वर साहू इससे असहमत थे। उन्होंने कहा दूसरी बार का विधायक हूं, यदि मेरी पार्टी के शासनकाल में जांच नहीं हुई तो दुर्भाग्य है। मंत्री ने फिर उत्तर दोहराया। इस पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने हस्ताक्षेप कर स्पीकर से आग्रह किया कि अवैध पंप बंद नहीं हुए हैं, तो जांच कराने में क्या आपत्ति है। दलेश्वर साहू ने कहा अपने क्षेत्र में अवैध पंप को चलने नहीं दूंगा, चाहे जो हो। अंतत: खाद्य मंत्री भगत को घोषणा करनी पड़ी कि पंप तो बंद है, और कोई अनियमितता है तो उसका परीक्षण कर कार्रवाई करवा देंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news